scriptसीएम भजनलाल का नया निर्देश, अब इस खेल सर्टिफिकेट से नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी | CM Bhajan Lal New instructions Now Fake Sports Certificate Government Job not Available | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल का नया निर्देश, अब इस खेल सर्टिफिकेट से नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

Fake Sports Certificate : राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का कार्मिक विभाग को नया निर्देश। कार्मिक विभाग ने खेल विभाग से नॉन ओलंपिक खेलों की सूची मांगी। सरकार खेल नीति में संशोधन की तैयारी में है। अब इस Fake खेल सर्टिफिकेट से नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी। जानें क्या है मामला

जयपुरMar 07, 2024 / 01:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bhajan_lal_sharma_cm.jpg

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

Fake Sports Certificate : राजस्थान की भर्तियों में 2 फीसदी आरक्षण का फायदा लेने के लिए लगातार सामने आ रहे फर्जीवाड़े पर सरकार लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। फर्जी खेल सर्टिफिकेट को रोकने के लिए सरकार खेल नीति में आ रही विसंगतियों को दूर करेगी। इसके लिए नियमों को स्पष्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने खेल विभाग से नॉन ओलंपिक खेलों की सूची मांगी है। खेल नीति से नॉन ओलंपिक खेलों को बाहर किया जाएगा। प्रदेश में बनी खेल नीति में खामियां होने से नौकरियों में फर्जी सर्टिफिकेट लगातार आ रहे हैं। कांग्रेस सरकार में नीति में संशोधन की प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन पूरी नहीं हो सकी। राजस्थान पत्रिका ने खेल सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े का मामला उठाया था। इसके बाद सरकार हरकत में आई है।



ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में फायदा पहुंचाने के लिए खेल पॉलिसी तैयार की गई। एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी (एआइयू) और स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) के खेलों को भी शामिल किया गया। इनके सिर्फ ओलंपिक खेल ही मान्य थे, लेकिन पॉलिसी में इसका जिक्र नहीं किया। इसका फायदा उठाकर नॉन ओलंपिक खेल भी भर्तियों में शामिल हो रहे हैं। अभ्यर्थी नॉन ओलंपिक खेलों के फर्जी सर्टिफिकेट लेकर भर्तियों में लगा रहे हैं। इसका नुकसान उत्कृष्ट खिलाड़ियों को हो रहा है।

यह भी पढ़ें – Good News : प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी पर नया अपडेट, 30,408 नए आवासों को मिली मंजूरी



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती और पीटीआइ भर्ती में लगातार फर्जी खेल सर्टिफिकेट आ रहे हैं। बोर्ड ने कई अभ्यर्थियों को बाहर भी किया है। इन अभ्यर्थियों की ओर से फर्जी सर्टिफिकेट लगाए गए हैं। कई ऐसे हैं जो नॉन ओलंपिक खेलों के फर्जी सर्टिफिकेट बनवा लाए। चयन बोर्ड खेल कोटे के अभ्यर्थियों के दस्तोवज की जांच अभी तक कर रहा है। इसके कारण उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अभी तक नौकरी नहीं मिली। इसके अलावा पीटीआइ, फर्मासिस्ट भर्ती में भी ऐसे ही फर्जी खेल सर्टिफिकेट सामने आ चुके हैं।



प्रदेशाध्यक्ष, युवा हल्ला बोल ईरा बोस ने बताया, भाजपा सरकार पेपर लीक पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन भर्तियों में फर्जीवाड़े पर भी रोक लगानी होगी। इसके लिए खामियों को दूर करना होेगा। फर्जी खेल सर्टिफिकेट के कई मामले भर्तियों में आए हैं। इसके लिए सरकार खेल नीति में संशोधन करे और नॉन ओलंपिक खेलों को बाहर करे।

यह भी पढ़ें – पेपर लीक मामले पर नया अपडेट, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले – सब होंगे बेनकाब



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने खेल नीति में संशोधन करने के लिए पत्र खेल और कार्मिक विभाग को भेजा था। इसके बाद भर्तियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए खेल विभाग ने खेल नीति में संशोधन का प्रस्ताव बनाकर कार्मिक विभाग को भेजा। कार्मिक विभाग इस पर निर्णय लेेता उससे पहले ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई।

यह भी पढ़ें – महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल का नया निर्देश, अब इस खेल सर्टिफिकेट से नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो