जयपुर

राजस्थान उपचुनाव से पहले PM मोदी से मिले CM भजनलाल, जानें एक घंटे तक चली मंत्रणा के क्या सियासी मायने?

CM Bhajan Lal meet PM Modi: राजस्थान उपचुनाव से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ​मुलाकात की। जानें दोनों नेताओं के बीच किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई

जयपुरOct 30, 2024 / 01:03 pm

Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर है। प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले आज सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ​मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ऐसे में पीएम मोदी से सीएम भजनलाल की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। इसके बाद वे सीधे पीएम आवास पहुंचे। जहां पर सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट, उपचुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं

साथ ही सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल आज शाम तक वापस जयपुर लौट आएंगे।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव में दिखेगा वसुंधरा-पायलट का जलवा! बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी जमाएंगे रंग

इन मुद्दों पर चर्चा

सियासी गलियारों में चर्चा है कि एक घंटे तक चली मंत्रणा के दौरान राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, राजस्थान उपचुनाव और ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास को लेकर सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
राजस्थान उपचुनाव: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। जिनमें रामगढ़, दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीट शामिल है। इनमें से एक ही सीट बीजेपी के पास थी। लेकिन, अब बीजेपी चाहती है कि सभी सीटों पर जीत दर्ज की जाएं। बीजेपी बागियों को मनाने में कामयाब रही है। पीएम से मुलाकात के दौरान उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। यह भी चर्चा है कि पीएम मोदी 27 अक्टूबर को जयपुर के पास दादिया गांव चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें

सचिन पायलट को लेकर किरोड़ी लाल मीना ने दिया बड़ा बयान, गहलोत का भी किया जिक्र

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होना है। इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा देश ही नहीं विदेशों में भी नेताओं को न्यौता दे रहे है। एक घंटे चली मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच समिट को लेकर चर्चा हुई। बता दें कि समिट का शुभारंभ भी पीएम मोदी करेंगे।
ईआरसीपी: भजनलाल सरकार पीकेसी-ईआरसीपी योजना के पहले फेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी 27 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर रहेंगे। ऐसे में वे ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई, ताकि भजनलाल सरकार उपचुनाव में वोटर्स को साधने का प्रयास कर सकें।
यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, 2 महीने में 5वीं बार सामने आया ऐसा मामला

Hindi News / Jaipur / राजस्थान उपचुनाव से पहले PM मोदी से मिले CM भजनलाल, जानें एक घंटे तक चली मंत्रणा के क्या सियासी मायने?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.