सीएम ने कहा कि विकसित राजस्थान@2047 की कल्पना को साकार करने के लिए हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 10 संकल्प लिए हैं, जिसमें आगामी 5 वर्षों में प्रदेश की इकोनॉमी को 350 बिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही बुनियादी सुविधाओं, शहरी ग्रामीण एवं क्षेत्रीय तथा मानव संसाधनों का विकास करना, किसानों का सशक्तिकरण, एमएसएमई को प्रोत्साहन देना और विरासत संरक्षण के साथ-साथ सबके लिए स्वास्थ्य, सुशासन जैसे महत्वपूर्ण घटकों को शामिल किया गया है।
केन्द्र सरकार के समक्ष ये मांगें रखीं
- भाखड़ा और पोंग बांध को पूर्ण क्षमता तक भरने के संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाना आवश्यक है, ताकि राज्य को उसके हिस्से का पानी मिल सके
- जल जीवन मिशन की अवधि मार्च 2027 तक बढ़ाई जाए
- राजस्थान में ऊर्जा सुरक्षा के लिए पीएम कुसुम योजना के घटक-सी के अंतर्गत राज्य को आवंटित 2 लाख सोलर पंप के लक्ष्य को बढ़ाकर 6 लाख किया जाए
- विद्युत तंत्र में सुधार के लिए 8,780 करोड़ रुपए की लागत के प्रस्ताव आरडीएसएस के तहत शीघ्र स्वीकृत किए जाएं
- ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर विकसित किया जाए