मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है। राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।’
इससे पहले चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बातचीत की थी। जिसके बाद सीएमओ से जम्मू-कश्मीर व गृह मंत्रालय से संपर्क साधा। जिसके बाद अब सीएम शर्मा ने चार लोगों के मौत होने की पुष्टि की है।
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने फेसबुक पोस्ट कर राजेंद्र सैनी, ममता, पवन, पूजा सैनी, लिवांश के लापाता होने की जानकारी दी। ये सभी पांच लोग अपने परिवार के साथ वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले में ‘राजस्थान’ के चार लोग लापता, गृह मंत्रालय से संपर्क साधने में जुटे CM भजनलाल
चौमू विधायक रितु बराला ने जताया दुख
इधर, चौमूं से कांग्रेस विधायक रितु बराला ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी से शिवखोड़ी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की मैं निंदा करती हूं’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘श्रद्धालुओं की भरी बस में चौमू के राजेंद्र कुमार पुत्र हनुमान सहाय सैनी उम्र 43 वर्ष, श्रीमती ममता देवी पत्नी राजेंद्र सैनी उम्र 40 वर्ष, पवन कुमार सैनी पुत्र रामलाल सैनी उम्र 30 वर्ष, पूजा सैनी पत्नी पवन कुमार सैनी उम्र 27 वर्ष एवं लिवांश पुत्र पवन कुमार सैनी उम्र 2 वर्ष आदि शामिल है।’
साथ विधायक ने बताया कि ‘सीएमओ कार्यालय जयपुर में वार्तालाप करके इनकी सूचना श्रद्धालुओं के घरवालों को दे दी गई है। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं व शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’
पूरा मामला…
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आतंकियों ने सेना के वर्दी के रंग के कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने अचानक बस के सामने आकर फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग होते ही बस में चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, अधिकतर तीर्थयात्री उत्तरप्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल और आसपास के इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि यह आतंकियों का वही ग्रुप है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है। जब दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था।