जयपुर

CM भजनलाल बजट में कर सकते है ये बड़ी घोषणा, औचक निरीक्षण से मिले संकेत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को पांच बजे से साढ़े सात बजे तक शहर में घूमे। जहां सीएम शर्मा ने हीरापुरा बस टर्मिनल, सांगानेर स्थित खुली जेल में बन रहे अस्पताल, आरयूएचएस और मेट्रो के फेज-1डी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

जयपुरJul 07, 2024 / 08:45 am

Lokendra Sainger

जयपुर मेट्रो के फेज-1 डी (मानसरोवर से 200 फीट बायपास तक) के विस्तार के संकेत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए हैं। वह शनिवार को ढाई घंटे तक शहर की सड़कों पर रहे और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। माना जा रहा है कि 10 जुलाई को बजट में इसकी घोषणा भी की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक शहर में घूमे। वे सबसे पहले अजमेर रोड पर तैयार हो चुके हीरापुरा बस टर्मिनल पहुंचे। काम को देखकर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो काम बचा हुआ है, उसको पूरा कराएं। ताकि 15 अगस्त तक इसका उद्घाटन किया जा सके। इसके बाद वे मेट्रो के फेज-1डी के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। मेट्रो अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। यहां से वे सांगानेर स्थित खुली जेल पहुंचे, यहां बन रहे 300 बैड के अस्पताल के बारे में जानकारी ली।

आरयूएचएस में भी आएं मरीज

आरयूएचएस का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से फीडबैक भी लिया मुख्यमंत्री ने भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि यहां मरीज कम आते है। हमें यहां पर मरीज लाने के लिए प्रयास करने चाहिए। ताकि, सवाई मानसिंह अस्पताल का भार कम किया जा सके। एसएसएम में दूसरे राज्यों से मरीज आते हैं, इस वजह से वहां दबाव ज्यादा रहता है।

फिर और बढ़ेगा ट्रैक

अभी फेज-1डी 1.35 किमी का है। मुख्यमंत्री ने इस फेज को बढ़ाकर बस टर्मिनल तक ले जाने की बात कही है। यदि ऐसा हुआ तो करीब 2.5 किमी का ट्रैक और बढ़ जाएगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा आने वाले वर्षों में लोग सीधे शहर के दूसरे हिस्सों में आ-जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल के सामने जेपी नड्डा ने रखे ये दो ऑफर, जानें मीना ने त्यागपत्र में क्यों किया PM मोदी का जिक्र?

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल बजट में कर सकते है ये बड़ी घोषणा, औचक निरीक्षण से मिले संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.