मुख्यमंत्री ने कलक्टर्स को निर्देश दिए कि इन उपकरणों की उपयोगिता के साथ ही समय से इनकी मेंटीनेंस करवाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वीसी के दौरान सरकार की सिलिकोसिस नीति के क्रियान्वयन से जुड़ी समीक्षा करते हुए कलक्टर्स को निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों में योजना के तहत समय से राहत पहुंचाई जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संपर्क पोर्टल की शिकायतों के साथ ही जनसुनवाई में मिली शिकायतों पर भी कलक्टर्स से बातचीत कर निर्देश दिए।
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री ने कलक्टर्स की क्लास लेते हुए यह साफ कर दिया कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर आम आदमी को मिले। मुख्यमंत्री ने गुड गर्वेंनेस को लेकर भी कलक्टर्स को दिशा निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री सख्त नजर आए। उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र की रिपोर्ट जारी करने पर बरती गई लापरवाही पर हनुमानगढ़ नगर परिषद के आयुक्त के खिलाफ 16 सीसीए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके साथ ही बिजली कनेक्शन देने मेें लापरवाही बरतने पर अरणोद के एईएन और एसई के खिलाफ भी 16 सीसीए के तहत कार्रवाई करने के साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत देने में देरी करने पर अजमेर के सावर के तहसीलदार को निलंबित ( Tehsildar Suspended ) करने के आदेश दिए।