मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को सोशल सिक्योरिटी मिलनी चाहिए और मजदूरों को सोशल सिक्योरिटी के लिए झंडा बुलंद करना चाहिए। देश के निर्माण मजदूरों की मेहनत से होता है और सरकारों की भी इनके प्रति जिम्मेदारी होनी चाहिए। मजदूर का कोई विकल्प नहीं हो सकता लिहाजा उन्हें सम्मान और सिक्योरिटी मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुरानी पेंशन स्कीम सहित राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी और मजदूर हित में किए गए अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीब को गणेश मानकर हर फैसला करती है।
धुर्वीकरण की बजाए अच्छे कामों में प्रतिस्पर्धा करें बीजेपी
गहलोत ने समारोह में देश में चल रहे माहौल पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी से चुनावी तैयारियां शुरु कर दी हैं और जगह-जगह माहौल में तनाव पैदा किया जा रहा है। ये देश में जिस तरह का माहौल बना रहे हैं वह खतरनाक है।
गहलोत ने समारोह में देश में चल रहे माहौल पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी से चुनावी तैयारियां शुरु कर दी हैं और जगह-जगह माहौल में तनाव पैदा किया जा रहा है। ये देश में जिस तरह का माहौल बना रहे हैं वह खतरनाक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश का इतिहास त्याग और बलिदान का रहा है। लेकिन यह बात भाजपा को कौन समझाए। भाजपा को ध्रुवीकरण करने की बजाय अच्छे कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम में इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली ने मंत्रियों द्वारा कार्यक्रमों में इंटक का नाम नहीं लेने की पीड़ा भी सीएम गहलोत के सामने रखी। श्रीमाली ने कहा कि इंटक कांग्रेस का अंग है। कार्यक्रमों में कांग्रेस के अग्रिम संगठनों का नाम लिया जाता है लेकिन इंटक का नहीं। इंटक के लोगों को भी पार्टी में मान-सम्मान मिलना चाहिए।
इससे पहले कार्यक्रम में मजदूरों की समस्याओं को लेकर इंटक पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत का ज्ञापन सौंपा जिस पर सीएम गहलोत ने कहा कि उचित समस्याओं के समाधान के लिए सरकार कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटक को मजबूत करो और सरकार आपके साथ खड़ी नजर आएगी।