
CM Ashok gehlot
जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में ईडी की एंट्री पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी या सीबीआई कोई भी जांच एजेंसी जांच कर ले सच्चाई सामने आ जाएगी। सीएम गहलोत ने आज अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रीट पेपर लीक मामले में एसओजी अच्छा काम कर रही है पक्ष- विपक्ष ने भी इसकी तारीफ की है फिर भी कोई जांच एजेंसी जांच करना चाहे तो कर ले सच्चाई सामने आ जाएगी। हालांकि केंद्रीय जांच जांच एजेंसियां किस प्रकार से काम कर रही है सबको पता है। सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा राजस्थान में चुनावी मोड में आ गई है इसीलिए इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं।
निर्दोषों के घर पर चल रहे हैं बुलडोजर
सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में तनाव और हिंसा का माहौल है।रामनवमी पर भी देश में कई जगह दंगे हो गए, सीएम गहलोत ने कहा कि निर्दोष लोगों के घरों पर भी बुलडोजर चल रहे हैं इससे बड़ा अन्याय हमने कभी नहीं देखा। सीएम गहलोत ने कहा कि जानबूझकर करौली हिंसा मामले को लंबा खींचा जा रहा है इन लोगों को वहां जाना चाहिए जहां पर लोगों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं, कई बार दंगों में निर्दोष लोग भी पकड़ में आ जाते हैं लेकिन लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाना कहां का न्याय है?
मोदी-शाह दोनों ने साध रखी है चुप्पी
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में आज हर जगह तनाव और हिंसा का माहौल बनता जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों ने चुप्पी साध रखी है। तनाव के इस माहौल को दूर करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है और इस मामले में राष्ट्र के नाम संदेश देने की मांग की है लेकिन प्रधानमंत्री लगातार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसा लगता है कि उन पर कोई दबाव है,अगर प्रधानमंत्री दंगे करने वाले चाहे किसी भी धर्म मजहब के हो उसकी निंदा करते हैं तो उसका एक अच्छा मैसेज समाज में जाता है।
चिंतन शिविर कहां होगा आलाकमान तय करेगा
वहीं राजस्थान में चिंतन शिविर को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चिंतन शिविर को लेकर अभी कोई स्थान तय नहीं हुआ है। चिंतन शिविर जयपुर में होगा या कहीं और इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान ही तय करेंगे। हालांकि हमारी मंशा है कि चिंतन शिविर राजस्थान में होना चाहिए।
Published on:
18 Apr 2022 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
