सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 3,578 पदों पर निकली भर्ती, ये रहेगा Selection Process
ट्वीट पर जनता के रिएक्शन
राजस्थान में सीएम गहलोत के ट्वीट पर यूज़र्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूज़र्स ने लिखा, “एक सप्ताह तो हो गया खुशखबरी मिलते मिलते, कब मिलेगा आखिर?”
दूसरे यूज़र्स ने लिखा, “उम्मीद है सरप्राइज में कंही “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” वाली बात ना हो।”
तीसरे यूज़र ने लिखा, “साहब 7-8 दिन हों गए वेबसाईट से माथाफोड़ी करते हुए कुछ मिल ही नहीं रहा …”
राजस्थान के किसानों के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेगी ये बेहद जरूरी चीज
वहीं कई अन्य यूज़र ने लिखा “कहना क्या चाहते हो, इंतहा हो गई इंतजार की”
“श्रीमान जी और कितना इंतजार करवाओगे, हे मेरे मालिक राजस्थान पुलिस कर्मचारियों पर भी थोड़ी मेहरबानी करो वेतन विसंगति भत्ते जोखिम भत्ता मोटरसाइकिल भत्ता ही बढ़ा दो..?”
“सर चुनावी साल है, इस सस्पेंस से क्यों नेताओं की बैचेनी बढ़ा रहे हो”
“कल से मोबाइल चार्जर से नही हटाया है लेके बेठे है, अब बिजनी लेके और बैठना पड़ेगा धुआं हटाने के लिए।।”