मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए नई आफत, तहसीलदार, पटवारी और बीडीओ ने खोला मोर्चा
ये हैं दस नई नगर पालिका
स्वायत्त शासन विभाग के ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। राज्य सरकार ने दस नई नगर पालिकाओं का गठन कर दिया है। बूंदी जिले में दो, दौसा में तीन, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जोधपुर में एक-एक नई नगरपालिका बनाई है। इसके अलावा फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाया है।
बिना परिसीमन कैसे बने बात
प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ माह में दो दर्जन से अधिक नगर पालिका का गठन तो कर दिया लेकिन अभी तक वहां न तो परिसीमन हो पाया और न ही चुनाव की प्रक्रिया। इनकी इमारत तक का पता नहीं है। केवल संख्या बढ़ाकर वाहवाही लूटी जा रही है। स्थानीय लोगाें को नगरपालिका से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
डॉक्टर का तबादला करो तो बजने लगता है हाइकोर्ट जज, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री का फोन-अशोक गहलोत
सबसे बड़ी ग्राम पंचायत, उसका सरपंच होगा अध्यक्ष
ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाया गया है उनके संपूर्ण क्षेत्र के साथ-साथ आसपास राजस्व सीमा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों को भी जोड़ा जाना है। इन ग्राम पंचायतों में जो सबसे बड़ी है, उसका सरपंच नवगठित नगर पालिका में अध्यक्ष और वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य माना जाएगा।
किस जिले में कौन सी नगरपालिका
बूंदी- दई, हिण्डोली,
दौसा- रामगढ पचवारा, बसवा, लवाण
करौली- मंडरायल
सवाईमाधोपुर- खिरनी
झुंझुनूं- सिंघाना
भीलवाड़ा- रायपुर
जाेधपुर- बाप