वहीं, हैड कांस्टेबल अब्दुल गनी की दो पुत्रियों को पुलिस व प्रशासन संयुक्त रूप से गोद लेगा। इसी प्रकार भीलवाड़ा व राजसमंद, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से 1 दिन का वेतन देंगे। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने पत्रिका से बातचीत में यह जानकारी दी।
बता दें कि उपखंड क्षेत्र की बरार ग्राम पंचायत के रातिया थाक गांव में भूमि विवाद का अनुसंधान करने गए भीम थाने के हैड कांस्टेबल अब्दुल गनी (48 ) पर शनिवार शाम छह बजे सुनसान सड़क पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर घायल हैड कांस्टेबल का भीम अस्पताल में उपचार के दौरान दम टूट गया।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद कांस्टेबल गनी का शव तिरंगे में लिपटकर भीलवाड़ा पहुंचा। जहां शव को देखते ही परिजनों की रूलाई फुट पड़ी तो पुलिस लाइन में भी शोक की लहर दौड़ गई।
भट्ट ने बताया कि गनी की पांच संताने हैं, इनमें से दो पुत्रियों को भीलवाड़ा कलेक्टर वह भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक गोद लेंगे, इनके शिक्षा का पूरा दायित्व उठाएंगे। इसी प्रकार गनी की दो अन्य बेटियों व बेटे की भरण-पोषण की जिम्मेदारी उनके समाज ने ली है।
भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन व पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों से अपील की जाएगी कि वह 1 दिन का वेतन गनी के परिवार को समर्पित करें। भट्ट ने बताया कि गनी के आश्रितों को हर संभव राज्य सरकार से मिले एवं उनकी आवास की व्यवस्था हो इसके लिए भी राज्य स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।