
सीएम साहब के लिए नई सड़क बिछाई, जनता के हिस्से में टूटी ही आई
जयपुर. जेडीए के अभियंताओं की वजह से शहरवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। रोड कट को सही करने के नाम पर करोड़ों रुपए का टेंडर किया गया और अब काम के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आना था तो जेडीए ने आनन फानन में ओटीएस चौराहे से झालाना बाइपास जंक्शन तक सड़क बना दी। जेडीए अधिकारियों ने काम करते वक्त पेड़ों के चारों ओर भी सड़क बना दी। इस सड़क पर कई जगह सीवर के ढक्कन भी हादसे को दावत दे रहे हैं।
अब ये है स्थिति
-जिस जगह जेडीए ने सड़क बनाई, वहां अभी रोड कट होना बाकी है। कुछ जगह तो सड़क उधड़ चुकी है। कई जगह फिर से पेच वर्क करा दिया। अप्रेल में इस सड़क का निर्माण हुआ था।-झालाना बाइपास जंक्शन से अरण्य भवन जंक्शन तक के हिस्से की मरम्मत के नाम पर भी खानापूर्ति की गई है।
-अरण्य भवन जंक्शन से शांति पथ तिराहे तक कई जगह सड़क पर तीन लेयर दिखाई देती हैं। इस वजह से हादसे का डर बना रहता है।
इसलिए खराब हो रही सड़क
झालाना बाइपास पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता है। ऐसे में सडक़ के नीचे बिछाई जानी वाली परत को मजबूत बनाया जाना चाहिए। पचास एमएम मोटाई निर्धारित की गई है। सूत्रों की मानें तो अभियंताओं ने मानकों के अनुरूप काम नहीं किया। इस वजह से सडक़ कई जगह से धंस भी गई। सडक़ की मोटाई 40 एमएम निर्धारित है। सड़कों पर जेडीए 4.72 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।
जिम्मेदार बोले
जहां जलदाय विभाग ने लाइन डाल दी है, वहां पर मरम्मत का काम शुरू हो गया है। यदि कोई दिक्कत हो रही है, तो उसे सही करवाया जाएगा। अभी ओटीएस चौराहे से झालासा जंक्शन वाली सडक़ पर लाइन नहीं डाली गई है।
-राजेश पाल, एक्सईएन, जेडीए
ये भी जिम्मेदार:
-विकास शर्मा, एईएन
-लाल चंद तिवाड़ी, ठेकेदार
Published on:
24 Jul 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
