14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत ने पायलट खेमे से बने मंत्रियों का इस बार नाम लेते हुए साधा निशाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने मंत्रिपरिषद की बैठक में सचिन पायलट खेमे से मंत्री बने हेमाराम और रमेश मीणा का नाम लेकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
sachin_pilot.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में रैली की तैयारियों के बीच गुटबाजी भी साफ दिख रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में सचिन पायलट खेमे से मंत्री बने हेमाराम और रमेश मीणा का नाम लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रमेश और हेमाराम यहां बैठे हैं, ये तो छोड़कर चले गए थे। सरकार 80 कांग्रेसी, पार्टी को समर्थन दे रहे निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के कारण बची।

ये साथ नहीं देते तो यह मंत्रिपरिषद की बैठक हम आज नहीं कर रहे होते। गहलोत अपनी बात कह ही रहे थे कि पायलट खेमें से मंत्री बने मुरारी मीणा ने टोक दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अब तो आप बार-बार 19 कहना बंद कर दो। गहलोत ने मीणा की ओर देखा और भाषण जारी रखा। इससे पूर्व गहलोत ने 30 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रैली की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में कहा था कि 19 लोगों के जाने पर सरकार बचाने वालों के योगदान को नहीं भुला सकते। एक बार फिर मंत्रिमंडल पुनर्गठन कर इन्हें एडजस्ट किया जाएगा।

मंत्रियों को 5-5 हजार का टारगेट
सीएम के भाषण के दौरान ही मुरारी मीणा ने कहा कि आप सभी मंत्रियों को रैली में 5-5 हजार लोग लाने का टारगेट दे दो। आप (गहलोत) कह रहे हो की चार महीने बाद पुनर्गठन होगा, जो टारगेट पूरा नहीं कर पाए चार महीने बाद उसे मंत्रिमंडल से हटा देना। इस पर गहलोत ने कहा कि टारगेट केवल मंत्रियों के लिए नहीं, सभी के लिए है। रैली की सफलता तभी है, जब गांव-गांव, ब्लॉक-ब्लॉक से लोग आएं।

सीएम ने फिर किया पुनर्गठन का जिक्र, कहा दरवाजे खुले रखें
भाषण के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन का जिक्र किया। उन्होंने सभी मंत्रियों को हिदायत दी कि अपने घर के दरवाजे जनता के लिए खुले रखें। वरना, 4 महीने बाद फिर निर्णय लेना होगा। उन्होंने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की तारीफ की, कहा कि प्रतापसिंह दरवाजे खुले रखते हैं, ऐसे सभी दरवाजे खुले रखें।

विद्याधर नगर स्टेडियम में ही होगी रैली
कांग्रेस की महंगाई को लेकर जयपुर में हो रही राष्ट्रीय स्तर की रैली विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं सचिन पायलट ने शुक्रवार को स्टेडियम का दौरा किया और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

सोनिया-राहुल गांधी का धन्यवाद, उन्होंने रैली के लिए सोच-समझकर कर राजस्थान को चुना है। दिल्ली में राजनीति के कारण राष्ट्रीय रैली को परमिशन नहीं देना अनफॉच्र्यूनेट है। महंगाई का मुद्दा पूरे मुल्क में बना हुआ है। ऐसे वक्त में क्या कारण है कि पूरे देशवासियों की भावनाओं को रिप्रेजेंट करती रैली को मना कर दिया? रैली में पूरे देश से लोग बड़ी संख्या में आएंगे।
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री