पहनाई नींबू-मिर्च की माला
अशोक गहलोत प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे। भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री कारोई पहुंचे। यहां सभा में एनएसयूआइ ( NSUI ) कार्यकर्ताओं ने उन्हें नीबू-मिर्ची की माला पहना दी, ताकि नजर नहीं लगे। मंच पर सीएम को नींबू-मिर्च की माला पहने देखने को सभा में उपस्थित लोगों में होड़ मच गई। इस दौरान गहलोत ने कहा, देश, संविधान व लोकतंत्र खतरे में हैं। मोदी ने सीबीआइ, आरबीआइ में भी अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक और बड़ा फैसला करेगी जिसमें किसानों के लिए अलग बजट होगा। किसानों की 50 तरह की समस्या होती है, ऐसे में अब अलग बजट होगा। ये काम दिल्ली में कांग्रेस सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि पहले लोग झांसे में आ गए थे। अब सभा से मोदी-मोदी की आवाज नहीं आ रही है। गहलोत बोले – जादूगर तो मैं हूं तो फिर मोदी कौनसा जादू लाए हैं जो इतना पैसा आ गया। अब उम्मीदवारों को बांट रहे है। अब देश, संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। सीबीआई, ईडी, आरबीआई, न्याय प्रणाली में अब मोदी का दखल है। इससे देश बर्बाद हो जाएगा।