bell-icon-header
जयपुर

बादलों का बोरिया बिस्तर बंधाः पूर्वी राजस्थान से विदा लेता मानसून…

अगले दो तीन दिन में मानसून करेगा अलविदा, अब सुबह- शाम में होने लगा है गुलाबी ठंडक का अहसास

जयपुरSep 30, 2024 / 11:36 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश के पश्चिमी जिलों से विदाई के बाद अब दक्षिण पश्चिमी मानसून पूर्वी इलाकों से भी अलविदा होने वाला है। इस बार सीजन में मानसून के दौरान मेघ जमकर मेहरबान हुए और प्रदेश में सामान्य से 50 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने कल से पूर्वी इलाकों में अब बारिश की गतिविधियां कम होने व मानसून की विदाई शुरू होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

लौटते मानसून में चुप्पी तोड़ बांध पहली बार छलका…जानिए कौनसे बांध के खोलने पड़े गेट

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहा है लेकिन दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक उतार चढ़ाव रहने पर मौसम में बढ़ रही गर्माहट आंशिक रूप से कम हुई है। हालांकि अब भी अधिकांश जिलों में दिन में पारा सामान्य से अधिक ही दर्ज हो रहा है। पूर्वी जिलों में पिछले 24 घंटे में कुछ इलाकों में हुई छिटपुट बौछारों से दिन और रात में पारा सामान्य या उससे कम दर्ज किया गया है। जयपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य के आस पास दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। उदयपुर के कोटड़ा में सर्वाधिक 40, झालावाड़ में खानपुर 33, बारां में अटरू 27 और बांसवाड़ा के दानपुर में 20 मिमी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

“बीसलपुर डेम में बारिश का जलवा… पानी का बंपर फायदा!” जानें क्यों हो रहा ऐसा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के पूर्वी जिलों में अगले 24 में बारिश की गतिविधियों में कमी आने व मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि दिन के तापमान में पारा सामान्य या उससे कम रहने पर अब सर्दी के मौसम की आहट लोगों को महसूस होने लगी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह शाम में गुलाबी ठंडक का अहसास अब होने लगा है। प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में बीती रात न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कोटा संभाग के कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / बादलों का बोरिया बिस्तर बंधाः पूर्वी राजस्थान से विदा लेता मानसून…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.