लौटते मानसून में चुप्पी तोड़ बांध पहली बार छलका…जानिए कौनसे बांध के खोलने पड़े गेट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहा है लेकिन दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक उतार चढ़ाव रहने पर मौसम में बढ़ रही गर्माहट आंशिक रूप से कम हुई है। हालांकि अब भी अधिकांश जिलों में दिन में पारा सामान्य से अधिक ही दर्ज हो रहा है। पूर्वी जिलों में पिछले 24 घंटे में कुछ इलाकों में हुई छिटपुट बौछारों से दिन और रात में पारा सामान्य या उससे कम दर्ज किया गया है। जयपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य के आस पास दर्ज किया गया।पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। उदयपुर के कोटड़ा में सर्वाधिक 40, झालावाड़ में खानपुर 33, बारां में अटरू 27 और बांसवाड़ा के दानपुर में 20 मिमी बारिश हुई।