जयपुर

दक्षिण- पूर्व में छाए मेघ, प्रदेश में सिस्टम सुस्त…..

प्रदेशभर में आज से बारिश की गतिविधियां धीमी
यूपी और मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया सक्रिय
प्रदेश के उत्तर-पूर्व में हल्की बारिश संभव

जयपुरSep 13, 2024 / 10:24 am

anand yadav

जयपुर । प्रदेश में पिछले डेढ़ महीने से सक्रिय मानसून अब सुस्त पड़ने लगा है। मध्य प्रदेश में बना डिप्रेशन कमजोर होकर अब उत्तर प्रदेश की ओर खिसक गया है जिसके चलते प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों को छोड़कर शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि बादलों की आवाजाही रहने पर छिटपुट बौछारें कई इलाकों में गिरने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज से बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने की संभावना है। हालांकि उत्तर पूर्वी भागों में मेघगर्जन के साथ कुछ भागों में बारिश होने के आसार हैं। मौसमतंत्र सुस्त पड़ने पर अगले चार पांच दिन अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भी आगामी दिनों में बारिश का दौर थमे रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में जयपुर जिले समेत सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, धौलपुर और बारां जिले में झमाझम बारिश का दौर रहा। सवाई माधोपुर जिले के मित्रपुरा में सर्वाधिक 93 मिमी पानी बरसा। नीमका थाना के पाटन में 78, कोटा में खातौली 67, झालावाड़ में असनावर 76, कोटपूतली बहरोड के विराट नगर में 83, जयपुर जिले के आंधी में 72, बस्सी 60, रामगढ़ डेम 65, जमवारामगढ़ 54 मिमी बारिश दर्ज की गई।
धौलपुर जिले में चम्बल नदी खतरे के निशान से ऊपर बही । नदी में पानी का बहाव खतरे के निशान से करीब 3.65 मीटर ऊपर रहने पर जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर बहाव क्षेत्र में बसे लोगों को नदी से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। चम्बल नदी में सुबह बहाव 134.45 मीटर पर दर्ज किया गया जबकि नदी में 130.79 मीटर खतरे का निशान दर्ज किया गया है। जिला कलक्टर नदी में बहाव बढ़ने पर स्थिति की खुद मॉनिटरिंग में जुट गए हैं। सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर क्षेत्र में तेज बारिश के चलते मस्जिद की निर्माणाधीन मीनार पास के घर पर जा गिरी। मकान ढहने से एक शख्स की मौत हो गई।

Hindi News / Jaipur / दक्षिण- पूर्व में छाए मेघ, प्रदेश में सिस्टम सुस्त…..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.