scriptये अनूठा सुपर सूट बच्चों को रखेगा गैजेट्स से दूर और खेलों के पास | this super suit will engage kids in sports and away from gadgets | Patrika News
जयपुर

ये अनूठा सुपर सूट बच्चों को रखेगा गैजेट्स से दूर और खेलों के पास

आम तौर पर बच्चे टीवी, कम्प्यूटर, टेबलेट, लैपटॉप व मोबाइल पर बिजी रहते हैं और एक्टिविटी से बिल्कुल कट जाते हैं।

जयपुरFeb 13, 2016 / 08:10 pm

Nidhi Mishra

आम तौर पर बच्चे टीवी, कम्प्यूटर, टेबलेट, लैपटॉप व मोबाइल पर बिजी रहते हैं और एक्टिविटी से बिल्कुल कट जाते हैं। मानसिक और शारीरिक विकास के लिए उनका एक्टिविटी से जुड़ा रहना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राज धारीवाल के पुत्र रजत धारीवाल ने लॉस वेगास में फस्र्ट वियरेबल मैडरेट गेम्स लॉन्च किया है।

यह एक अनूठा सुपर सूट है। इसे पहनने के बाद बच्चे गैजेट्स से दूर रहते हैं और खेलकूद आदि गतिविधियों में मशगूल हो जाते हैं। लॉस वेगास में नॉन स्क्रीन बेस्ड टेक्नोलॉजी पर आयोजित कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान 5 लाख बोर्ड गेम्स में इसे शानदार सूट माना गया है। इससे बच्चों की सामाजिक व भौतिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं। इस पर फ्लिपकार्ट व स्नैपडील ने भी निवेश किया है। धारीवाल के इस योगदान को प्रसिद्ध पत्रिका फाच्र्यून में भी शामिल किया गया है।

Hindi News / Jaipur / ये अनूठा सुपर सूट बच्चों को रखेगा गैजेट्स से दूर और खेलों के पास

ट्रेंडिंग वीडियो