14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरवालों की डांट से परेशान होकर राजस्थान से मुंबई चला गया 9वीं का छात्र, रेस्टोरेंट में काम करता मिला

जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके के एक गांव का निवासी 9वीं कक्षा में अध्ययन करने वाला छात्र मुंबई में एक रेस्टोरेंट पर काम करता मिला। युवक के परिजन 12- 13 दिन से छात्र के गुम होने से परेशान थे।

2 min read
Google source verification
reataurant.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके के एक गांव का निवासी 9वीं कक्षा में अध्ययन करने वाला छात्र मुंबई में एक रेस्टोरेंट पर काम करता मिला। युवक के परिजन 12- 13 दिन से छात्र के गुम होने से परेशान थे। बस्सी से किशोर को लेने गए एएसआई बलबीर यादव ने बताया कि किशोर के परिजनों ने 12 मार्च 2023 को मामला दर्ज कराया था। बच्चा घर से स्कूल जाने के लिए कह कर गया था, जो घर वापस पहुंचा ही नहीं था।

दो दिन पहले किसी के मोबाइल से फोन किया:
किशोर ने उस वक्त बस्सी शहर में बैंक खाते से एक हजार रुपए निकलवाए थे। उसके बाद उसने किसी जगह से पांच 500 रुपए और निकलवाए थे। उसके बाद उसके बाद किशोर का पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों एवं पुलिस ने उसको जगह-जगह तलाश भी किया। ग्रामीणों ने पिछले दिनों बस्सी थाने पर विरोध प्रदर्शन भी किया था, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग पा रहा था।

अब दो दिन पहले उसने किसी के मोबाइल से अपने घरवालों के पास फोन किया था कि वह सकुशल है, उसके बारे में किसी प्रकार की चिंता न करें, लेकिन वह कहां है यह बात नहीं बताएगा। उसने परिजनों से कहा कि यदि वह कहां है यदि जगह का नाम बता देगा तो उसको लेने आजाओगे, वह स्वयं ही बीस - पच्चीस दिन बाद स्वयं ही आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : खाटूश्याम जी के मेले में बिछड़ गया था आकाश, 21 दिन बाद मिला तो लिपटकर फफक पड़ी मां

मोबाइल लोकेशन से पहुंची पुलिस:
किशोर ने जिस मोबाइल से बात की उन नम्बरों की लोकेशन व नाम पता की जानकारी वह नम्बर व नाम पता मुंबई का मिला। पुलिस मुम्बई में पहुंची तो किशोर एक रेस्टोरेंट में काम करता मिला। पुलिस व परिजनों ने किशोर से पूछा तो उसने बताया कि उसको घरवाले डांटते-फटकारते थे।

इसलिए वह घर से निकल गया। पहले तो वह बस्सी से जयपुर गया और वहां से वह दिल्ली चला गया। फिर वह दिल्ली से ट्रेन से मुम्बई चला गया। वहां पर उसके कई जगह काम की तलाश की तो एक रेस्टोरेंट वाले ने उसको 9 हजार रुपए महीने में काम पर रख लिया।