जयपुर

Civil Services Preliminary Exam- ऑवरऑल मॉडरेट पेपर

Civil Services Preliminary Exam-संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित की गई सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का पेपर मॉडरेट आया था। परीक्षा देकर निकले अभ्यार्थियों में किसी को पहली पारी का पेपर कठिन तो किसी को आसान लगा।

जयपुरOct 10, 2021 / 10:18 pm

Rakhi Hajela

Civil Services Preliminary Exam-ऑवरऑल मॉडरेट पेपर

Civil Services Preliminary Exam-ऑवरऑल मॉडरेट पेपर

Civil Services Preliminary Exam- किसी को आसान तो किसी को टफ लगे पेपर
यूपीएससी की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न
दो पारियों में हुआ परीक्षा का आयोजन
जयपुर।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित की गई सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का पेपर मॉडरेट आया था। परीक्षा देकर निकले अभ्यार्थियों में किसी को पहली पारी का पेपर कठिन तो किसी को आसान लगा। कुछ ऐसा ही हाल दूसरी पारी के पेपर का रहा। जनरल अवेयरनेस के पेपर में शामिल हुए अभ्यार्थियों के मुताबिक पहले पेपर में पॉलिटी से संबंधित सवाल अधिक पूछे गए। वहीं अर्थशास्त्र के प्रश्न मॉडरेट थे। वहीं कुछ अभ्यार्थियों को विज्ञान के सवाल टफ लगे। अभ्यार्थियों के मुताबिक पुराने पेपर्स की तुलना में इस बार करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या अधिक रही। अभ्यार्थियों का कहना था कि हर बार की तरह यूपीएससी का पेपर वैसा ही आया था जिसके सवाल को पढ़े हुए होत ेहैं लेकिन ऑप्शन में यूपीएससी कन्फ्यूज करता है।
पेपर आया एवरेज
पेपर एवरेज आया था। करंट अफेयर्स के भी कुछ सवाल थे लेकिन अधिक नहीं थे। मुझे लगता है कि पेपर काफी बैलेंस था। कॉम्प्रीहेंशन के सवाल पिछले वर्ष की तुलना में आसान थे। पूरे पेपर में 40 फीसदी रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन के प्रश्न थे, जबकि शेष मैथ, रीजनिंग आदि के प्रश्न थे।
shawini.jpg
करंट अफेयर्स के सवाल कम
मैं लंबे समय से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा हूं। मुझे लगा कि करंट अफेयर्स के सवाल इस बार काफी कम आए थे। एन्वायरमेंट, इकोनॉमिक्स और पॉलिटी पर यूपीएससी ने फोकस किया। इन्हीं से संबंधित सवाल भी पूछे गए। जिसने भी पिछले वर्ष के सवाल मॉक किए होंगे उन्हें पेपर आसान लगा होगा।

piyush.jpg
पेपर का लेवल मॉडरेट
गत वर्ष के पेपर से तुलना की जाए तो पहली पारी का पेपर इस बार आसान आया था। ऑवरऑल मेरा पेपर काफी अच्छा हुआ है। मुझे अपने सलेक्शन की पूरी उम्मीद है। सिविल सर्विसेज प्रिलिम्स एग्जाम 2021 के सीसैट पेपर, जो कि सिर्फ क्वालिफाईंग नेचर का होता है। इसका लेवल मॉडरेट था, न अधिक कठिन और न कठिन आसान। सवाल का लेवल पिछले वर्ष की तुलना में आसान था।

suresh.jpg
पिछले साल से टफ था पेपर

दूसरा पेपर कुछ टफ लगा। उन्होंने कहा कि मेरा पहला पेपर काफी अच्छा हुआ है लेकिन दूसरे पेपर में मुझे कुछ परेशानी आई लेकिन दूसरे पेपर में केवल क्वॉलिफाइंग माक्र्स की जरूरत होती है ऐसे में मुझे काफी उम्मीद है। काफी समय से परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मॉर्निंग शिफ्ट के पेपर में करेंट अफेयर्स से संबंधित कई तरह के सवाल महामारी और भारत.चीन संबंध से संबंधित थे। पेपर पिछले वर्षों के पेपर की तुलना में कठिन था। साथ ही महामारी अभिकथन और तर्क के प्रश्न सबसे कठिन थे।

sadnaaa.jpg
भारतीय इतिहास के सवालों में आश्वस्त था लेकिन खेल के सवाल थोड़े कंफ्यूज करने वाले थे। इस बार पेपर में राजनीति के क्षेत्र से,11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी से सवाल पूछे गए थे। यूपीएससी के पेपर होते ही ऐसे हैं आप कितना भी पढ़ लो लेकिन कन्फ्यूज हो सकते हो।

Hindi News / Jaipur / Civil Services Preliminary Exam- ऑवरऑल मॉडरेट पेपर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.