scriptCity Transport: अब ऐप्स के जरिए सफर हो सकता है 50 फीसदी सस्ता; बस करना होगा ये काम, जानिए फायदे | City Transport travelling carpooling servicesprofit 50% cheaper jaipur news | Patrika News
जयपुर

City Transport: अब ऐप्स के जरिए सफर हो सकता है 50 फीसदी सस्ता; बस करना होगा ये काम, जानिए फायदे

City Transport: इस यात्रा में निजी कार से प्रतिदिन लगभग 300 रुपये का खर्च होता है। लेकिन अगर कार पूलिंग का सहारा लिया जाए, तो यह खर्चा आधे से भी कम हो सकता है।

जयपुरSep 27, 2024 / 11:49 am

Alfiya Khan

file photo

Car Pooling: जयपुर। राजधानी का विस्तार होने के साथ ही वाहनों की संख्या और सड़कों पर यातायात का दबाव भी तेजी से बढ़ रहा है। रोज़ाना बाहरी इलाकों से लाखों लोग दफ्तरों के लिए शहर में आ रहे हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है और वाहन चालकों को अधिक ईंधन खर्च करना पड़ रहा है।
इस बढ़ती चुनौती का समाधान कार पूलिंग सर्विस के रूप में सामने आ रहा है। कार पूलिंग के जरिए लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं, जिससे उनके परिवहन खर्च में 50% तक की बचत संभव है। यह न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से फायदेमंद है, बल्कि इससे यात्रा भी सुखद हो जाती है।
नए लोगों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलता है, जिससे यात्रा का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों जैसे वैशाली नगर, अजमेर रोड, भांकरोटा, सांगानेर, प्रतापनगर, आगरा रोड, और सीकर रोड से रोज़ाना करीब डेढ़ से दो लाख लोग ऑफिसों के लिए शहर में आते-जाते हैं।
इस यात्रा में निजी कार से प्रतिदिन लगभग 300 रुपये का खर्च होता है। लेकिन अगर कार पूलिंग का सहारा लिया जाए, तो यह खर्चा आधे से भी कम हो सकता है। मासिक आधार पर देखें तो जहां एक व्यक्ति अपनी निजी कार पर लगभग 10,000 रुपये तक खर्च करता है, वहीं कार पूलिंग से यह खर्चा 4,000 से 5,000 रुपये तक कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें

पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, कहा- फ्रॉड आइडी बनाकर लड़कियों को फंसाता है पति

ऐसे कर सकते कार पूलिंग

कार पूलिंग सेवाओं का सही ढंग से इस्तेमाल करने के लिए, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग इसे संगठित तरीके से अपना सकते हैं। क्रांतिकारी टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह रत्नू के अनुसार, एक ही क्षेत्र या आस-पास रहने वाले लोग जो रोजाना एक ही दिशा में दफ्तर जाते हैं, वे मिलकर एक सात-सीटर वाहन साझा कर सकते हैं। इससे एक ही रूट पर चलने वाले वाहनों की संख्या घट जाएगी और यात्रा का खर्चा भी कम होगा।

कार पूलिंग करने के तरीके

संगठित वाहन सेवा: अगर कुछ लोग एक ही रूट पर काम के सिलसिले में यात्रा करते हैं, तो वे एक बड़े वाहन (जैसे कि सात सीटर) का उपयोग कर सकते हैं। इससे एक से अधिक निजी वाहनों की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे ईंधन और पैसे की बचत होगी।
सोसायटी-आधारित पूलिंग: बड़े रिहायशी सोसायटी में रहने वाले कई लोग एक ही रूट पर जाते हैं। ये लोग मिलकर कार पूलिंग कर सकते हैं और खर्चा साझा कर सकते हैं। इससे यात्रा का अनुभव भी सामुदायिक बन जाता है।

वॉट्सऐप ग्रुप

वॉट्सऐप ग्रुप: वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए लोग अपनी दैनिक यात्रा की जानकारी साझा कर सकते हैं।

ग्रुप अपडेट्स: ड्राइवर या कार मालिक रोज़ाना यात्रा के आरंभ और समाप्ति के बिंदु और समय की जानकारी ग्रुप में अपडेट कर सकता है।
इससे यात्रियों को यात्रा के समय की योजना बनाने में आसानी होगी और कार पूलिंग के लिए लोग पहले से ही तैयार रह सकते हैं। भास्कर स्वामी, जो फिलहाल गुरुग्राम में रहते हैं, अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में स्थानीय समाज के सदस्यों द्वारा बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप कार पूलिंग के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। इस ग्रुप में कार मालिक यात्रा की जानकारी साझा करते हैं, और यात्रियों की संख्या के अनुसार शुल्क तय किया जाता है।

कार पूलिंग के फायदे

वाहन खर्च में कमी: एक ही वाहन साझा करने से प्रतिदिन का खर्चा लगभग आधा हो जाता है।

पर्यावरण अनुकूल: कम वाहन सड़क पर होने से प्रदूषण में कमी आती है।
यात्रा का आराम: नए लोगों से मिलकर यात्रा का अनुभव सुखद बनता है।

सुरक्षा में वृद्धि: वॉट्सऐप जैसे ग्रुप्स में यात्रा की जानकारी साझा करने से लोग एक-दूसरे के साथ कनेक्ट रहते हैं।

Hindi News / Jaipur / City Transport: अब ऐप्स के जरिए सफर हो सकता है 50 फीसदी सस्ता; बस करना होगा ये काम, जानिए फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो