17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के पोलिंग स्टेशन ग्रामीण से रहे पीछे, हवामहल में ही 90 प्रतिशत से अधिक हुआ बूथ मतदान

जयपुर ग्रामीण की सभी 11 सीटों कई पोलिंग स्टेशन पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Nov 27, 2023

polling_jaipur.jpg

,,

जिले की 19 विधानसभा सीटों में जयपुर ग्रामीण के 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए अधिक उत्साह नजर आया। बूथ वाइज सर्वाधिक और न्यूनतम मतदान के आंकड़ों में शहर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई।

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हांसियावास के पोलिंग बूथ संख्या 216 में सर्वाधिक 97.09 प्रतिशत मतदान हुआ। न्यूनतम मतदान बस्सी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अचलपुरा के पोलिंग बूथ संख्या 156 पर मात्र 0.09 प्रतिशत प्रतिशत रहा। पालवाला जाटान में ग्रामीण के इस बूथ पर ग्रामीण लगातार आठ चुनावों से मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।

सिविल लाइंस के बूथ 25 पर सबसे कम मतदान


शहर के आठ विधानसभा क्षेत्रों (सिविल लाइंस, हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर और विद्याधर नगर) में से सर्वाधिक मतदान हवामहल विधानसभा क्षेत्र की जयसियाराम धर्मशाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 पर 92.45 प्रतिशत हुआ। न्यूनतम मतदान सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में बने राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के पोलिंग बूथ 25 पर मात्र 32.17 प्रतिशत रहा। आमेर, बगरू का कुछ और झोटवाड़ा का बड़ा हिस्सा जयपुर शहर में है। इनमें कुछ बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, लेकिन वे भी ग्रामीण इलाकों के ही हैं।


.....


सर्वाधिक और कम मतदान

झोटवाड़ा

90.17 : राजकीय प्राथमिक स्कूल, धानास सुंडा की ढाणी जोबनेर, पोलिंग बूथ 44

47.93 : मधु पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल गांधीपथ, लालरपुरा, पोलिंग बूथ 307

आमेर

91.58 : राजकीय प्राथमिक स्कूल चिमनपुरा, पोलिंग बूथ 115

56.95 : सीनियर सैकंडरी स्कूल मानपुरा माचेड़ी, पोलिंग बूथ 212

हवामहल

92.45 : जयसियाराम धर्मशाला, पोलिंग बूथ 118

47.40 : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारिकापुरा हाउसिंग बोर्ड पोलिंग बूथ 16

विद्याधर नगर

82.25 : गांधी बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल, पोलिंग बूथ 156

53.23 प्रतिशत कार्यालय चीफ इंजीनियर, जयपुर विद्युत वितरण निगम, पोलिंग बूथ 273

सिविल लाइंस

86.99 : श्री कुमावत क्षेत्रीय सीनियर सैकंडरी स्कूल हटवाड़ा रोड, पोलिंग बूथ 129

32.17 : राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, राजस्थान पुलिस अकादमी, पोलिंग बूथ 25

किशनपोल

89.66 : श्री कृष्णा सैकंडरी स्कूल, घोंसियों का रास्ता पोलिंग बूथ 143

55.02 : राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सरस्वती कुंड, पोलिंग बूथ 34

आदर्श नगर

89.87 : राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, मोहल्ल महावतान, पोलिंग बूथ 57

48.82 : सरस्वती गर्ल्स वरिष्ठ सीनियर सैकंडरी विद्या मंदिर, जवाहर नगर, पोलिंग बूथ 146

मालवीय नगर

85.31 : मुस्लिम सीनियर सैकंडरी स्कूल मोती डूंगरी रोड, पोलिंग बूथ 21

44.88 : एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पब्लिक हैल्थ एंड इंजीनियरिंग विभाग, साउथ ज्योति नगर पोलिंग बूथ 17

सांगानेर

85.78 : राजकीय पॉलिटेक्निक महिला महाविद्यालय हल्दी घाटी मार्ग, पोलिंग बूथ 227

51.18 : राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, पोलिंग बूथ 67

बगरू

93.84 : राजकीय प्राथमिक स्कूल अभयपुरा पोलिंग बूथ 86

45.53 : न्यू ब्राइट लैंड पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल मॉडल टाउन, पोलिंग बूथ 285

जयपुर ग्रामीण


कोटपूतली
सर्वाधिक मतदान : 97.09 प्रतिशत, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हांसियावास, पोलिंग बूथ 216

संबंधित खबरें

न्यूनतम मतदान : 56.59 प्रतिशत, राजकीय सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल, बनैठी, पोलिंग बूथ 9
विराट नगर
94.68 : राजकीय महात्मा गांधी स्कूल सुंदरपुरा, पोलिंग बूथ 201

58.40 : सेठ श्री प्रभूदयाल सूरजमल अग्रवाल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल तेवड़ी,पोलिंग बूथ 184
शाहपुरा
96.81 : राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल शेरपुरा, पोलिंग बूथ 128

45.12 : राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, करीरी, पोलिंग बूथ 96
चौंमू
95.56 : राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, गागौरिया की ढाणी चीथवाड़ी, पोलिंग बूथ 227

71.91 : सीनियर सैकंडरी स्कूल इटावा भोपाजी, पोलिंग बूथ 38
फुलेरा
95.42 : राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सामोता का बास, पोलिंग बूथ 235

59.22 : सीनियर सैकंडरी स्कूल मांधा भीमसिंह, पोलिंग बूथ 94
दूदू
90.65 : राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बगेत, पोलिंग बूथ 154

58.95 : राजकीय सैकंडरी स्कूल छापरवाड़ा, पोलिंग बूथ 74
जमवारामगढ़
90 : राजकीय महात्मा गांधी स्कूल छापरवास पोलिंग बूथ 69
54.38 : राजकीय महात्मा गांधी स्कूल रायसर, पोलिंग बूथ 53

बस्सी

96.77 : राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल छापडि़या, पोलिंग बूथ 130

0.09 : राजकीय महात्मा गांधी स्कूल अचलपुरा पोलिंग बूथ 156

चाकसू

90.32 : राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल रूपवास, पोलिंग बूथ 94

25.87 : राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल देवकिशनपुरा, पोलिंग बूथ 84