
Coal India Limited Recruitment 2023
Coal India Limited Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के अधीन कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से ई-2 ग्रेड में माइनिंग, सिविल और जियोलॉजी स्ट्रीम में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। गेट 2023 स्कोर (Gate 2023 Score) धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर लॉगिन कर 12 अक्टूबर (शाम 6 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 560 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से माइनिंग, सिविल और जियोलॅजी स्ट्रमी के लिए क्रमश: 351, 172 और 37 पद हैं। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
-माइनिंग स्ट्रीम : अभ्यर्थियों ने न्यूतनम 60 फीसदी अंकों (एससी/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूतनम 55 फीसदी अंक) के साथ माइनिंग में डिग्री हासिल कर रखी हो।
-सिविल : अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रखी हो।
-जियोलॉजी : अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एम.एससी/एम.टेक इन जियोलॉजी या अपलाइड जियोलॉजी/जियोफिजिक्स या अपलाई जियोफिजिक्स में डिग्री हासिल कर रखी हो।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर, नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1180 रुपए भरने होंगे, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आयु सीमा
31 अगस्त, 2023 तक सामान्य और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग (सभी श्रेणी) और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
नोट : नियुक्ति से पहले अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण से भी गुजरना होगा।
Published on:
16 Sept 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
