पुष्टि के बाद एसएचओ भादसोड़ा को सूचना देकर थाना क्षेत्र के मौखमपुरा गांव में रतन लाल के रिहायशी मकान पर दबिश दिलाई। मकान की तलाशी में कुल 65 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ अंग्रेजी, देसी शराब के पव्वे व बीयर की बोतलें मिली। इस कार्रवाई के दौरान मकान मालिक रतनलाल बंजारा और अन्य कोई परिजन मौके पर नहीं मिले।
अवैध डोडा चुरा और शराब जप्त कर आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।