धोक लगाकर आ रहे थे वापस भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि राइका की ढाणी राजासर पंवरान के देवासी परिवार के करीब 20 सदस्य पल्लू के बिरमसर गांव में केसरोजी महाराज के धोक लगाकर वापस आ रहे थे। सरदारशहर की तरफ से आ रहे ट्रक की टक्कर से मौके पर ही तीन महिला, एक पुरूष व एक छोटी बच्ची की मौत हो गई। जिसको राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद एसडीएम हरीसिंह शेखावत, डीएसपी पवन कुमार भदोरिया, सीआई मदनलाल विश्नोई, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष केसरी शर्मा, सभापति राजकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसुदनसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी अस्पताल पहुंचे।
हादसे में इनकी हुई मौत
सड़क हादसे में राइका ढाणी राजासर पंवारान निवासी कमला (55) पत्नी भगवताराम राइका, चालक अन्नाराम पुत्र रतनाराम राइका, मोनिका (10) पुत्री ओमप्रकाश राइका, सरोज (28) पत्नी देवीलाल राइका व राजासर चोडिया निवासी संतोष (35) पत्नी तुगनाराम प्रजापत की मौत हो गई।