पुलिस के अनुसार, महेश नगर निवासी राखी लोदी ने बताया कि उनकी शादी 28 फरवरी 2017 को प्रवीण कुमार से हुई थी। 2019 में उनकी एक बेटी हुई। राखी का आरोप है कि, बेटी के जन्म के बाद उनकी सास गुलाब डेनवाल और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें पीहर भेज दिया। जब वह बेटी को लेकर ससुराल लौटीं, तो उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया और यह कह दिया गया कि वे अपने बेटे की दूसरी शादी करेंगे।
इसके बाद, प्रवीण ने कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी। राखी का आरोप है कि, प्रवीण ने वर्ष 2024 में झुंझुनूं निवासी मूमल सिंह से दूसरी शादी कर ली। राखी ने कहा कि, प्रवीण ने शादी के तथ्य छिपा कर राजस्थान सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया।
यह भी पढ़ें
ऑनलाइन गेम से झांसे में लेकर ठगी, महिला बैंककर्मी सहित 3 को पकड़ा
दूसरी शादी नहीं की
मेरा अभी कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। मैंने कोई दूसरी शादी नहीं की है।– प्रवीण कुमार, सहायक आबकारी अधिकारी, चूरू
यह भी पढ़ें