15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सशस्त्र बदमाशों ने व्यवसायी से 52 हजार नकदी व चेन लूटा

पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 27, 2016

robbery

robbery

आजमगढ़. अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव के पास बुधवार की अपरान्ह करीब 3.15 बजे सशस्त्र बदमाशों ने व्यवसायी को तमंचे से भयभीत कर 52 हजार नकदी व गले में मौजूद सोने की चेन लूट लिया। पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
सरायमीर कस्बा निवासी सुनील बरनवाल पुत्र स्व. सत्यनारायण साबुन, बिस्कुट आदि का थोक व्यवसाय करता है। वह अपने पिकअप वाहन से प्रत्येक बुधवार को अहरौला क्षेत्र में माल आपूर्ति करने के साथ ही तगादा भी करता था। बुधवार को उसने अहरौला सहित आसपास के क्षेत्रों में माल सप्लाई करने के बाद तगादा कर घर वापस लौट रहा था।

अभी वह सजनी गांव के पास ही पहुंचा था कि पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने पिकअप को ओवरटेक कर रोक लिया तथा चालक व व्यवसायी को तमंचा सटाकर बैग तथा गले की चेन छीन ली। घटना के बाद व्यवसायी सीधे सरायमीर लौट आया। इसके बाद फोन पर अहरौला निवासी अपने रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी।

रिश्तेदारों द्वारा पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर लौट गयी। देर शाम सुनील अहरौला थाने पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।

ये भी पढ़ें

image