सरायमीर कस्बा निवासी सुनील बरनवाल पुत्र स्व. सत्यनारायण साबुन, बिस्कुट आदि का थोक व्यवसाय करता है। वह अपने पिकअप वाहन से प्रत्येक बुधवार को अहरौला क्षेत्र में माल आपूर्ति करने के साथ ही तगादा भी करता था। बुधवार को उसने अहरौला सहित आसपास के क्षेत्रों में माल सप्लाई करने के बाद तगादा कर घर वापस लौट रहा था।