अंबानी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे अस्पताल ने 2 हजार से ज्यादा बच्चों के दिल के जटिल ह्रदय संबंधी ऑपरेशन किए हैं। अंबानी ने कहा कि संस्थान के 10 साल पूरे होने के मौके पर हम कई नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। इसके जरिए समाज के पिछड़े स्तर पर मौजूद करीब 50 हजार बच्चों की जांच की जाएगी। इनके इलाज का खर्च रिलायंस फाउंडेशन उठाएगा। उन्होंने बच्चों के लिए एक नए अस्पताल की नींव रखने की घोषणा की है। अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।