जयपुर

Rajasthan News: बच्चों को फ्री एंट्री, टाइगर रिजर्व और संरक्षित वन क्षेत्रों का कराया जाएगा भ्रमण

Tiger Conservation Foundation: यह निर्णय राजस्थान बाघ संरक्षण फाउंडेशन की द्वितीय बैठक में लिया गया।

जयपुरJan 08, 2025 / 08:03 am

Alfiya Khan

जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों के बच्चों को वन विभाग की ओर से टाइगर रिजर्व और संरक्षित वन क्षेत्रों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों में वन और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। यह निर्णय सोमवार को राजस्थान बाघ संरक्षण फाउंडेशन की द्वितीय बैठक में लिया गया।
बैठक राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कॉन्फ्रेंस हॉल में वन मंत्री संजय शर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई थी। उन्होंने रणथभौर, सरिस्का और अन्य टाइगर रिजर्वों में पर्यटकों के लिए रिफ्रेशमेंट और टॉयलेट की सुविधाओं से युक्त एक ‘फैसिलिटी सेंटर’ बनाने को कहा। वहीं पुराने किलों, बुर्जों का नवीकरण करने, इंटरप्रेटेशन सेंटर, सनराइज, सनसेट तथा साइटिंग पॉइंट्स बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में बाघ परियोजनाओं के तहत वन क्षेत्रों में अवैध खनन और शिकार के मामलों पर चर्चा की गई। इनकी रोकथाम के लिए वाइल्डलाइफ सर्विलांस और एंटी पोचिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सरिस्का की सड़क को सुगम बनाने और बाघ परियोजना के तहत 7,000 हैक्टेयर भूमि को वन विभाग के नाम करने के भी निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें

शेरों को खुले जंगल में देखने का सपना होगा पूरा, यहां शुरू होगी लॉयन सफारी, जानें क्या रहेगा प्रवेश शुल्क 

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: बच्चों को फ्री एंट्री, टाइगर रिजर्व और संरक्षित वन क्षेत्रों का कराया जाएगा भ्रमण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.