जयपुर

बच्चों ने चंद्रयान व गांवों से पलायन रोकने का मॉडल दर्शाया

आज गांव खाली होते जा रहे है और लोग लगातार शहरों की ओर रूख कर रहे है।

जयपुरJan 29, 2024 / 09:43 pm

Manish Chaturvedi

बच्चों ने चंद्रयान थ्री, गांवों से पलायन रोकने का मॉडल दर्शाया

जयपुर। आज गांव खाली होते जा रहे है और लोग लगातार शहरों की ओर रूख कर रहे है। ऐसे में गांवों के हालात क्या है। इसे लेकर गांव के पलायन रोकने को लेकर बच्चों की ओर से मॉडल प्रस्तुत किया गया। आधुनिक गांव की तस्वीर देखने को मिली। न्यू इंडियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव पर मॉडल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मॉडल प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने आधुनिक गांवों की तस्वीर को दिखाया। जिसमें स्मार्ट सिटी की सुविधाएं और दैनिक जरूरतों को कैसे पूरा किया जा सकते है।

डायरेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि वर्तमान दौर में शहरों की तरफ आमजन का रुख बढ रहा है। ऐसे में गांव खाली से होने लगे है। लेकिन बच्चों ने आधुनिक गांव की इस तरह की तस्वीर पेश की है। जिसमें सभी सुविधाएं है। जो कि गांव के पलायन को रोक सकता है। बच्चों ने गांव से ग्रामीणों के पलायन को रोकने का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बच्चों ने चंद्रयान थ्री के प्रोजेक्ट को भी दर्शाया। वाटर रीसायकल प्रोजेक्ट, रुम हीटर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वैक्यूम क्लीनर,ऑटोमैटिक लाइटिंग प्रोजेक्ट, हाइड्रो सिस्टम के साथ कई तरह के प्रोजेक्ट से अपना हुनर दिखाया।

इस दौरान स्टूडेंट ने भारतीय संस्कृति की मिसाल दर्शकों के सामने रखी। जिसको देखकर श्रोता और दर्शक अभिभूत हुए। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। स्कूली बच्चों ने देश के दक्षिण से लेकर पूर्व की संस्कृत झलक को मंच पर सरोवर किया। वहीं सामाजिक संदेश देने वाली प्रस्तुतियां भी मंच पर दी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मान से नवाजा गया।

Hindi News / Jaipur / बच्चों ने चंद्रयान व गांवों से पलायन रोकने का मॉडल दर्शाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.