
ऑनलाइन पढ़ाई से दूर होते बच्चे,एक भी जिला प्राप्त नहीं कर सका 60 फीसदी का लक्ष्य
Rakhi Hajela
राजधानी जयपुर के 14.55 फीसदी बच्चे हो रहे आओ घर में सीखे कार्यक्रम 2.0 में शामिल
जयपुर।
9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं लेकिन स्कूलों में उनकी उपस्थिति 50 फीसदी तक भी नहीं पहुंच सकी है। वहीं पहली से आठवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही हैं लेकिन लग रहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई भी अब बच्चों को पसंद नहीं आ रही। यही वजह है कि विभाग की ओर से संचालित आओ घर में सीखे कार्यक्रम 2.0 के तहत संचालित व्हाट्सएप आधारित क्विज में स्कूली विद्यार्थी शामिल ही नहीं हो रहे। विभाग की ओर से 11से 17 सितंबर तक संचालित की गई ऑनलाइन क्लास के जो आकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक राजधानी के मात्र 14ण्55 फीसदी बच्चे ही इसमें शामिल हुए हैं। जयपुर विभाग की ओर से जारी रैंकिंग में 7वें स्थान पर है। वहीं अन्य जिलों में सबसे अधिक उपस्थिति 27ण्04 फीसदी कोटा जिले के बच्चों की है। यानी विभाग की ओर से निर्धारित 60 फीसदी उपस्थिति के लक्ष्य से बच्चे कोसों दूर हैं। कोटा इस रैंकिंग के साथ पहले स्थान पर है। इस सप्ताह शिक्षामंत्री के गृह जिले के 8.16 फीसदी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन क्लास में उपस्थिति दर्ज करवाई है जिससे चूरू रैंकिंग में 20वे ंस्थान पर है।
पांच फीसदी का आंकड़ा भी नहीं कर सके पार
प्रदेश के अलवर, बाड़मेर, नागौर, प्रतापगढ़, सिरोही, धौलपुर और जालौर जिले के विद्यार्थियों ने तो आओ घर में सीखे कार्यक्रम 2ण्0 से बिल्कुल ही मुंह फेर लिया है। इन जिलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 5 फीसदी का आकड़ा भी पार नहीं कर सकी। वहीं सवाई माधोपुर, जैसलमेर,सीकर, चूरू, भरतपुर, डूंगरपुर, दौसा, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर में भी ऑनलाइन पढ़ाई के हाल बेहाल चल रहे हैं। सवाई माधोपुर 9.26 फीसदी विद्यार्थियों के साथ रैंकिंग में 17वें स्थान पर तो जोधपुर5.62 फीसदी विद्यार्थियों के साथ 26वें स्थान पर रहा है।
यह है आओ घर में सीखे 2.0 में क्विज की स्थिति
जिला ............... भागीदारी प्रतिशत में .... रैंकिंग
कोटा ............... 27.04 ............... 1
टोंक ...............19.17 ............... 2
बारां ............... 17.46 ............... 3
बूंदी ............... 16.79 ............... 4
भीलवाड़ा ............... 16.17 ............... 5
श्रीगंगानगर ............... 15.39 ............... 6
जयपुर ............... 14.55 ............... 7
बांसवाड़ा ............... 13.69 ............... 8
अजमेर ............... 13.51 ............... 9
झालावाड़ ............... 13.51 ............... 10
राजसमंद ...............12.71 ............... 11
करौली ...............12.02 ............... 12
झुंझुनू ...............10.89 ............... 13
पाली ............... 10.54 ............... 14
चित्तौडगढ़़ ...............10.35 ............... 15
हनुमानगढ़ ............... 10.26 ............... 16
सवाई माधोपुर ...............9.26 ............... 17
जैसलमेर ...............8.78 ............... 18
सीकर ............... 8.60 ............... 19
चूरू ............... 8.16 ............... 20
भरतपुर ............... 7.97 ............... 21
डूंगरपुर ............... 7.57 ............... 22
दौसा ............... 7.19 ............... 23
बीकानेर ...............6.77 ............... 24
उदयपुर ...............6.75 ............... 25
जोधपुर ............... 5.62 ............... 26
अलवर ............... 4.97 ............... 27
बाड़मेर ...............4.67 ............... 28
नागौर ...............4.07 ............... 29
प्रतापगढ़ ...............3.82 ............... 30
सिरोही ............... 3.55 ............... 31
धौलपुर ............... 3.42 ............... 32
जालौर ............... 3.33 ............... 33
Updated on:
15 Sept 2021 10:17 am
Published on:
15 Sept 2021 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
