वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समित शर्मा, कुंजीलाल मीणा, वैभव गालरिया,हेमंत गेरा, संयुक्त सचिव अक्षय गोदारा, मनीषा अरोड़ा, आनंद कुमार, शुभ्रा सिंह, सुबोध अग्रवाल, आलोक गुप्ता, रवि जैन, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, डॉक्टर जोगाराम नए मुख्य सचिव को बधाई देने सचिवालय पहुंचे थे। इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन ने भी मुख्य सचिव को शुभकामनाएं दीं। कार्मिक विभाग ने नए साल की पूर्व संध्या पर पंत की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे, इसके बाद मुख्य सचिव पंत ने निर्वतमान मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात की थी।
पंत 1994 में जयपुर एसडीएम रहे। उसके बाद जैसलमेर, झुंझुनूं, जयपुर, भीलवाड़ा जिलों के कलक्टर भी रहे। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त, जयपुर विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष, जलदाय विभाग में एसीएस, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे। इसके बाद पंत अक्टूबर 2022 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार
पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया। पंत ने कहा कि प्रदेश के हित में ऐसे फैसले लिए जाएंगे जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। जनहित कामों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ किया जाएगा। राजस्थान में विकसित भारत की कल्पना साकार करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने वित्तीय स्थिति को लेकर कहा कि वित्त विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके वित्तीय स्थिति को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच तालमेल अच्छा है, केंद्र का सहयोग मिलता रहेगा।