कार्मिक विभाग करेगा कार्रवाई
मुख्य सचिव के निरीक्षण में मिली खामियों की रिपोर्ट कार्मिक विभाग के पास पहुंची है। मुख्य सचिव के निर्देश पर अब कार्मिक विभाग एडीएम प्रथम दिनेश शर्मा और राजस्व अपील अधिकारी रामावतार गुर्जर को नोटिस देगा। इसके अलावा तहसीलदार की पत्रावलियों की जांच जिला कलेक्टर करेंगे।
विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक यौन शोषण, दो आरोपियों के साथ तीन सहयोगी भी नामजद
कर्मचारी-अधिकारियों में हड़कंप, एसडीएम से सवाल-जवाब
मुख्य सचिव सुबह करीब 9.20 बजे सबसे पहले संभागीय आयुक्त के ऑफिस पहुंचे थे। यहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद वे 9.35 बजे जयपुर कलक्ट्रेट के ऑफिस पहुंचे। मुख्य सचिव के कलक्ट्रेट आने की सूचना पर कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मुख्य सचिव ने हाजिरी रजिस्टर की जांच की। हालांकि अधिकतर कर्मचारी-अधिकारी समय पर ऑफिस पहुंच गए। मुख्य सचिव जयपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां भी उन्होंने फाइलों की पेंडेंसी देखी। इस पर जयपुर एसडीएम विनोेद चौधरी से सवाल-जवाब किए। उन्होंने एसडीएम से ई-फाइलिंग की प्रक्रिया पूछी।
संभागीय आयुक्त कार्यालय, कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया। पत्रावलियों की पेंडेंसी के मामले अधिक मिले हैं। एडीएम प्रथम, आरएए के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
सुधांश पंत, मुख्य सचिव