जयपुर

Good News: किसानों के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा कदम, असमय बारिश से प्रभावित किसानों को राहत का भरोसा

farmers’ benefit: मूंग का खरीद लक्ष्य और खरीद अवधि बढ़ाने से किसानों को होगा फायदा

जयपुरDec 28, 2024 / 09:21 am

rajesh dixit

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के किसानों के हित में मूंग के खरीद लक्ष्य को बढ़ाने सहित खरीद अवधि को भी 5 फरवरी तक बढ़ाने के संबंध में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
शर्मा ने राज्य में असमय हुई वर्षा एवं भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मूंग खरीद के लिए गुणवत्ता मापदण्डों में शिथिलता प्रदान करने के लिए भी केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिखा है। इससे अधिकाधिक किसानों से मूंग की खरीद सुनिश्चित होने के साथ ही उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में आज से नए साल तक आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, राजकीय मनोरंजन पर रोक, जानें कारण

Hindi News / Jaipur / Good News: किसानों के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा कदम, असमय बारिश से प्रभावित किसानों को राहत का भरोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.