पहला संकल्प: सोलर एनर्जी से ही संचालित होगा पूरा कार्यक्रम
सीएम भजनलाल ने 28 नवम्बर को पहला संकल्प लिया था। जिसके तहत सीएम भजनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल एक्स पर लिखा कि सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा। मैं अपना पहला प्रण लेता हूं, कि राजस्थान राइजिंग समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह सोलर एनर्जी से संचालित होगा। सीएम भजनलाल ने समिट के सफल आयोजन में सभी वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया है।
सीएम भजनलाल ने 28 नवम्बर को पहला संकल्प लिया था। जिसके तहत सीएम भजनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल एक्स पर लिखा कि सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा। मैं अपना पहला प्रण लेता हूं, कि राजस्थान राइजिंग समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह सोलर एनर्जी से संचालित होगा। सीएम भजनलाल ने समिट के सफल आयोजन में सभी वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया है।
दूसरा संकल्प: परंपरागत हस्तशिल्प को देंगे बढ़ावा
सीएम भजनलाल ने शुक्रवार को दूसरा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हमारे परंपरागत हस्तशिल्प दुनिया को हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचय देंगे और प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रसिद्ध थेवा कला, मीनाकारी, ब्लू पॉट्ररी, बंधेज सहित विभिन्न हस्तशिल्प देश-दुनिया में विशेष पहचान रखते हैं। राज्य सरकार राज्य के हस्तशिल्प कारीगरों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने तथा हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।
सीएम भजनलाल ने शुक्रवार को दूसरा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हमारे परंपरागत हस्तशिल्प दुनिया को हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचय देंगे और प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रसिद्ध थेवा कला, मीनाकारी, ब्लू पॉट्ररी, बंधेज सहित विभिन्न हस्तशिल्प देश-दुनिया में विशेष पहचान रखते हैं। राज्य सरकार राज्य के हस्तशिल्प कारीगरों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने तथा हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।
तीसरा संकल्प: मोटे अनाज को दिया जाएगा बढ़ावा
राइजिंग राजस्थान समिट में स्वस्थ राजस्थान का संदेश देते हुए मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाएगा। राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रदेश को निवेश में अग्रणी बनाने के साथ ही प्रदेश की कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाना है। सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान मोटे अनाज के उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिहाज से गुणकारी भी होता है। इसी दिशा में स्वाद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दृष्टि से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में मिलेट फूड को शामिल किया जाएगा।
राइजिंग राजस्थान समिट में स्वस्थ राजस्थान का संदेश देते हुए मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाएगा। राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रदेश को निवेश में अग्रणी बनाने के साथ ही प्रदेश की कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाना है। सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान मोटे अनाज के उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिहाज से गुणकारी भी होता है। इसी दिशा में स्वाद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दृष्टि से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में मिलेट फूड को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
शीतकालीन अवकाश पर अभी तक असमंजस, जानें कारण
चौथा संकल्प: ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान कर बनाएंगे सशक्तराइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के 350 विद्यार्थी स्वयंसेवकों को ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान कर सशक्त बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य है कि राजस्थान की युवाशक्ति के कौशल, कार्यकुशलता को दिशा प्रदान कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की यात्रा में उनका भी योगदान सुनिश्चित किया जाए।