जयपुर

विजन 2030 कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम, कुर्सी तलाशते रहे कई आईएएस, डॉक्टर भी वापस लौटे

-सरकारी कार्यक्रम में बाउंसर आमंत्रितों और आमजन से उलझते रहे

जयपुरAug 23, 2023 / 01:11 pm

firoz shaifi

जयपुर। बिरला सभागार में मंगलवार को मिशन 2030 कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम रहा, जिसे लेकर लोगों की नाराजगी भी नजर आई। हालात यह थे कि जिन गणमान्य लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम में अपने सुझाव देने के लिए बुलाया गया, उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया। गेट पर ही बाउंसरों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद इन्हें वापस लौटना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान अंदर बिरला सभागार में भी ऐसे ही हालात दिखे। कई वरिष्ठ अधिकारी भी कुर्सियां तलाशते दिखे जिन्हें कुर्सी नहीं मिली और बाद में वे कहीं बैठ गए।


पुलिस की बजाए बाउंसर्स पर भरोसा
हैरत की बात तो ये है कि सरकारी कार्यक्रम में आयोजकों ने पुलिस के बजाय निजी बाउंसर्स पर भरोसा जताया। सभागार के मुख्य गेटों पर तैनात इन बाउंसरों ने आमजन को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया, इस दौरान वे कई लोगों से उलझते हुए भी देखे गए। कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी खेद जताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसका ध्यान रखा जाएगा।

तैयार की थी पीपीटी
जयपुर के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ और मनोरोग अस्पताल सेठी कॉलोनी के पूर्व अधीक्षक डॉ.शिव गौतम ने बताया कि उन्हें चिकित्सा विभाग की ओर से कार्यक्रम में अपने विचार, अनुभव, ज्ञान और प्रेरणा विचार देने के लिए बुलाया गया था। इसका उन्हें लिखित आमंत्रण पत्र भी मिला। लेकिन जब वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

इस दौरान वहां कई अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे। बार-बार सुरक्षा कर्मियों को आग्रह किया, लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए उन्होंने विस्तृत पीपीटी भी तैयार की थी। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ.गौतम का नाम सीएम से मिलने वालों की सूची में शामिल था। विभाग को 66 लोगों को कार्यक्रम में बुलाने की स्वीकृति मिली थी।

वीडियो देखेंः- CWC में Rajasthan के ‘7 रत्न’ | फिर फॉर्म में Sachin Pilot | Rajasthan Politics | Rajasthan Election

Hindi News / Jaipur / विजन 2030 कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम, कुर्सी तलाशते रहे कई आईएएस, डॉक्टर भी वापस लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.