14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी योजना का फायदा देने के साथ सरकार देगी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

24 अप्रेल से हर वार्ड और पंचायत में महंगाई राहत कैम्प

2 min read
Google source verification
सरकारी योजना का फायदा देने के साथ सरकार देगी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

सरकारी योजना का फायदा देने के साथ सरकार देगी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

जयपुर.

राज्य सरकार जनता को विभिन्न योजनाओं में फायदा देने से पहले उनका रजिस्ट्रेशन करेगी। योजना का बजट राज्य सरकार ही वहन कर रही है, यह जताने के लिए लाभार्थी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैम्प लगा रही है। प्रदेश में दो हजार स्थायी कैम्प के साथ हर वार्ड और पंचायत में दो-दो दिन के पृथक कैम्प भी लगेंगे। स्थाई कैम्प 30 जून तक लगेंगे। कैम्प रजिस्ट्रेशन के बाद ही बजट घोषणा का फायदा मिलेगा।

राज्य सरकार कैम्प की तैयारियां युद्ध स्तर पर कर रही है। इसके लिए मुख्य सचिव ने शनिवार को ही वीसी के माध्यम से मैराथन मिटिंग कर सभी विभागों के साथ जिला कलक्टर व सम्भागीय आयुक्तों को कैम्प योजना की जानकारी दी। योजना के बारे में जानकारी देने के बाद सभी जिला कलक्टर से मंगलवार तक महंगाई राहत कैम्पों की क्रियान्विती का प्लान मांगा है।

वीसी में बताया कि प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में भी महंगाई राहत कैम्प का काउंटर लगेगा। इसके अलावा 2 हजार स्थान पर स्थायी कैम्प लगेगा। स्थायी कैम्प सरकारी अस्पताल, गैस एजेंसी, शॉपिंग मॉल, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, कलक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका व अन्य सरकारी कार्यालयों में लगेंगे। इसके अतिरिक्त नगर पालिका स्तर पर एक, नगर परिषद स्तर पर दो व निगम स्तर पर चार महंगाई राहत कैम्प लगेंगे। कैम्प प्रभारी आरएएस अधिकारी को बनाया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के बदले मिलेगा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
गैस सिलेंडर योजना और नि:शुल्क बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन कराने पर लाभार्थी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया जाएगा। कार्ड की डिजाइन तैयार की जा रही है।
कैम्प में इनका होगा रजिस्ट्रेशन
गैस सिलेंडर योजना
घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
महात्मा गांधी नेरगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (अतिरिक्त दिवस)
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
संशोधित होगी सदस्यता
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना(न्यूनतम एक हजार रुपए पेंशन): रजिस्ट्रेशन और रिवाइज्ड पीपीओ ऑर्डर
पालनहार योजना: रजिस्ट्रेशन और संशोधित भुगतान आदेश
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि पच्चीस लाख रुपए
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि दस लाख रुपए