छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को बर्थडे के तोहफे में ईडी की कार्रवाई
गहलोत ने कहा कि आज देश भर में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, विरोधियों पर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के छापे डलवाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आज ईडी की कार्रवाई हुई है जबकि वहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है और केंद्र सरकार ने उन्हें जन्मदिन के तोहफे में ईडी कार्रवाई दी है।
भाषण की लिस्ट से मेरा नाम हटाने की जांच हो
गहलोत ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अपना नाम भाषण लिस्ट से हटाए जाने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को इसकी जांच करानी चाहिए कि किस के कहने पर मेरा नाम भाषण की लिस्ट से हटाया गया। जबकि प्रधानमंत्री अगर राजस्थान आ रहे हैं तो स्वाभाविक सी बात है कि वहां के मुख्यमंत्री का भाषण होना चाहिए था, फिर भी मैंने प्रधानमंत्री पद का मान सम्मान किया और उस कार्यक्रम में शामिल हुआ।
इनका किया लोकार्पण-शिलान्यास
इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने 887 करोड रुपए की लागत से चिकित्सा संस्थानों के 32 कार्यों और तीन नर्सिंग कॉलेज के भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही 379 करोड़ रुपए के 36 कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने 7.15 करोड़ रुपए की लागत की 6 मोबाइल कैंसर निदान वैनों को भी हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, केबिनेट मंत्री लाल चंद कटारिया, गोविंद राम मेघवाल सहित चिकित्सा विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
वीडियो देखेंः- Ashok Gehlot Defamation Case: मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए सीएम गहलोत