जयपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया नजर फोटो एग्जिबिशन के पोस्टर का विमोचन

23 से 25 अगस्त तक यह प्रदर्शनी जवाहर कला केंद्र की अलंकार गैलरी में आयोजित होगी।

जयपुरAug 05, 2024 / 10:00 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर होने वाली ‘नजर फोटो एग्जिबिशन’ के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गोतम भी मौजूद रहे। पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी। ​एग्जिबिशन के आयोजक फोटो जर्नलिस्ट संजय कुमावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह एक अनोखी प्रदर्शनी है, और राजस्थान सबसे बड़ी एग्जिबिशन है। जिसमें 12 वर्ष के किशोर से लेकर 85 वर्ष के व्यक्ति भी हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक यह प्रदर्शनी जवाहर कला केंद्र की अलंकार गैलरी में आयोजित होगी। इसमें 250 से अधिक फोटोग्राफर की 350 से अधिक तस्वीरों का प्रदर्शन किया जाएगा। ​पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम, मीडिया समन्वयक आनंद शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट संजय कुमावत, दिनेश भारद्वाज, राघव गोयल, सत्येन्द्र सिंह, डॉ कार्तिक सामरिया आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री को एग्जिबिशन में उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया नजर फोटो एग्जिबिशन के पोस्टर का विमोचन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.