जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नर का तबादला, ये दंबग IPS बनाए गए जयपुर पुलिस कमिश्नर

Rajasthan News : वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में से एक रहे हैं।

जयपुरAug 01, 2023 / 08:16 am

JAYANT SHARMA

CP jaipur police

Rajasthan News : एक अगस्त को राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है। करीब चार साल एक ही पद पर रहने के बाद श्रीवास्तव को बदला गया है। आनंद श्रीवास्तव की जगह पर अब बीजू जॉर्ज जोसेफ नए जयपुर पुलिस कमिश्नर होंगे। वे जल्द ही चार्ज संभाल लेंगे। उधर आनंद श्रीवास्तव को जयपुर के बाद अब पूरे स्टेट की जिम्मेदारी दी गई है। यानि उनको अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने तबादला सूची जारी की है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाए गए जोसेफ सीनियर अफसर हैं और अपने कई कार्यों के लिए राष्ट्रपति पदक तक पा चुके हैं। जोसफ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बीजू जॉर्ज जोसफ राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित अधिकारी हैं। बीजू जॉर्ज जोसफ वर्तमान में एडीजी विजिलेंस के पद पर कार्यरत हैं। वे जल्द से जल्द कमिश्नर की कुर्सी संभाल लेंगे। जोसेफ इससे पहले भी जयपुर में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
वे इससे पहले जयपुर में साल 2009 और 2010 में जयपुर ईस्ट में एसपी रह चुके हैं। उसके बाद जयपुर में ही साल 2011 से लेकर 2013 तक एडिशनल कमिश्नर सेकंड रह चुके हैं। उसके बाद उनको साल 2013 से 2019 के बीच दो बार जोधपुर पुलिस कमिश्नर जैसे अहम पद की जिम्मेदारी दी गई। इनसे पहले आनंद श्रीवास्तव जयपुर के पुलिस कमिश्नर रहे। उन्होनें लंबी पारी खेली। सरकार के आने के बाद से ही उनको जयपुर कमिश्नर का जार्च दिया गया। उसके बाद वे चार साल और करीब सात महीने तक पद पर बने रहे। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में से एक रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नर का तबादला, ये दंबग IPS बनाए गए जयपुर पुलिस कमिश्नर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.