राज्यमंत्री ममता भूपेश ने भी किया था आग्रह इससे पूर्व प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया था। इसके अलावा राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फिल्म छपाक को राज्य में कर मुक्त करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म छपाक महिलाओं के सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत है जिसमें एसिड अटैक का दर्द झेल रही युवतियों के संघर्ष एवं पीड़ा की कहानी है।
इन राज्यों में पहले ही हो चुकी टैक्स फ्री गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी राज्यों ने फिल्म छपाक को टैक्स फ्री कर दिया है। इन तीनों राज्यों में भी कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
दूसरी ओर जिन राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है वहां इसे लेकर सियासत भी गरमाई हुई है और नेताओं के बीच बयानों में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यह खबरें भी पढ़ें…