जयपुर

फूट-फूट कर रोने वाले नेता को राजी करने के लिए भेजा चार्टर प्लेन, सीएम ने बुलाया जयपुर, देखें वीडियो

चार्टर प्लेन से नरेंद्र मीणा जयपुर बुलाए गए, मुख्यमंत्री ने श्रीचंद कृपलानी और विधायक उदयलाल को सलूंबर भेज कर नरेंद्र को जयपुर बुलवाया

जयपुरOct 21, 2024 / 04:17 pm

pushpendra shekhawat

विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के 7 में से 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही पार्टी के अंदर विरोध के तेवर तीखे हो गए हैं। पार्टी उम्मीदवारों के विरोध में दूसरे दावेदारों व उनके समर्थकों ने विरोध तेज कर दिया है। वहीं कुछ नेताओं ने मैदान में निर्दलीय उतरने को लेकर ऐलान कर दिया है। इस विरोध से निपटने को लेकर बड़े नेता भी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वहीं उम्मीदवार उतारने से शेष चौरासी सीट पर मजबूत उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन चल रहा है।
सलूम्बर विधानसभा सीट पर शांता देवी मीणा को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे नरेन्द्र मीणा को सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर बुला लिया। उनके लिए जयपुर से चार्टर प्लेन भेजा गया। मुख्यमंत्री ने श्रीचंद कृपलानी और विधायक उदयलाल को सलूंबर भेज कर नरेंद्र को जयपुर बुलवाया। यहां वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान नरेन्द्र मीणा को मनाने में कामयाब होता नजर आ रहा है।

शक्ति प्रदर्शन में निकले थे आंसू

गौरतलब है कि सलूम्बर सीट पर बाद अपनी मजबूत दावेदारी मान रहे नरेन्द्र मीणा की रविवार को रूलाई फूट पड़ी। मीना ने पार्टी को पुन: निर्णय करने के लिए कहा है और ऐसा नहीं करने पर निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान कर दिया। इससे पहले हुई बैठक में मीणा इतने भावुक हो गए कि फूट-फूट कर रोने लगे।

आज आ सकती है कांग्रेसी की सूची

उधर, भाजपा के टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस में भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों के पैनल के नाम पर चर्चा को लेकर सोमवार को कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के टिकटों का ऐलान सोमवार-मंगलवार तक हो सकता है।

Hindi News / Jaipur / फूट-फूट कर रोने वाले नेता को राजी करने के लिए भेजा चार्टर प्लेन, सीएम ने बुलाया जयपुर, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.