जयपुर

ड्रग माफियाओं पर SOG का शिकंजा, एक करोड़ की चरस जब्त, जयपुर के आस-पास होनी थी सप्लाई

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG ) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रविवार को दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए की चरस बरामद की गई है। एसओजी टीम ( SOG Team ) दोनों आरोपी तस्करों ( Charas Smuggler ) से पूछताछ कर रही है।

जयपुरFeb 16, 2020 / 11:13 pm

abdul bari

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

जयपुर
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG ) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रविवार को दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए की चरस बरामद की गई है। एसओजी टीम ( SOG Team ) दोनों आरोपी तस्करों ( Charas Smuggler ) से पूछताछ कर रही है।
ये आरोपी पकड़े गए ( Jaipur Crime News )

एडीजी (एटीएस एवं एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में आरोपी अंकुश सिंह उर्फ अक्की (24) निवासी गुलाब विहार प्रताप नगर और उपेन्द्र ठागरिया उर्फ शेरू (22) निवासी सेक्टर-6 प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल प्रदेश से लाई जा रही खेप

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश से लाकर जयपुर शहर व उसके आस-पास क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना पर एसओजी टीम ने आमेर कुंडा चैक पोस्ट से पहले दिल्ली-जयुपर हाईवे पर नाकाबंदी लगाई। रविवार दोपहर नाकाबंदी में दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया।
प्लास्टिक की थैली में भरा मादक पदार्थ

तलाशी में उनकी जैकेट के अंदर एक प्लास्टिक थैली में चरस रखी मिली। एसओजी ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिली 1 किलो 450 ग्राम चरस जब्त की। एसओजी पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। वहीं, दोनों तस्करों से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से जुड़े बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें…

शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया शरू, मोबाइल से भी हो सकता है आवेदन, 45% तक मिलेगा कमीशन, जानें प्रक्रिया


नवजात की मौत की खबर सुनकर प्रसूता बिलखकर रोने लगी, तबीयत बिगड़ी और दुनिया को कह गई अलविदा
थाने में खास देखरेख में रखा गया है ये कबूतर, जयपुर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट का हो रहा है इंतेजार

Hindi News / Jaipur / ड्रग माफियाओं पर SOG का शिकंजा, एक करोड़ की चरस जब्त, जयपुर के आस-पास होनी थी सप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.