जयपुर

पांच ट्रेनों का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन

रेलवे की ओर से जैसलमेर-जयपुर, जैसलमेर-काठगोदाम, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ एवं जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेल का मार्ग के स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही इन रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

जयपुरApr 21, 2023 / 03:14 pm

Devendra

ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग

जयपुर। रेलवे की ओर से जैसलमेर-जयपुर, जैसलमेर-काठगोदाम, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ एवं जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेल का मार्ग के स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही इन रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं का स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
इन ट्रेनों का किया गया समय परिवर्तन
—गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेल दिनांक 24.04.23 से जो जैसलमेर से प्रस्थान करेगी के जैसलमेर से जयपुर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
—गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल दिनांक 24.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से ओसियां के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

—गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से जोधपुर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
— गाडी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ रेलसेवा दिनांक 28.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से लालगढ के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

—गाडी संख्या 14704, लालगढ- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 28.04.23 से लालगढ से प्रस्थान करेगी, का लालगढ से जैसलमेर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परितर्वन किया जा रहा है।
जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेल सिकन्दराबाद के स्थान पर जयपुर-काचीगुडा-जयपुर के मध्य संचालित होगी। गाडी संख्या 19713, जयपुर-काचीगुडा रेलसेवा दिनांक 29.04.23 से जयपुर से प्रत्येक शनिवार को 22.35 बजे प्रस्थान कर सोमवार 07.15 बजे काचीगुडा स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19714, काचीगुडा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 01.05.23 से सिकन्दराबाद के स्थान पर काचीगुडा से प्रत्येक सोमवार 21.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

Hindi News / Jaipur / पांच ट्रेनों का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.