
चंद्रशेखर तिवारी ने 'छात्र युवा मंच' से रक्तदान के लिए किया प्रेरित
जयपुर। रक्तदान (Blood donation) को हमेशा से ही महादान कहा गया है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपके रक्त का कतरा-कतरा किसी की जान बचा सकता है। कई लोगों के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण मिसाल के तौर पर जो दुर्घटना से ग्रसित हैं या थैलेसीमिया जैसी बीमारी से पीड़ित हैं। महामारी के दौरान भी देखा गया था, किस तरह रक्त की भारी कमी की वजह से कई मौतें हुई। इसीलिए यह जरूरी है कि हम अपने नज़दीकी ब्लड बैंक (Blood bank) में कभी भी खून की कमी ना होने दें व यदि किसी को आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता हो तो उसे रक्त सही समय पर उपलब्ध कराया जा सके।
इसी विषय पर बेहद संजीदा और महत्वपूर्ण तरीके से चंद्रशेखर तिवारी (Chandrashekhar Tiwari) ने पिछले कई सालों से काम किया है। चंद्रशेखर तिवारी (Chandrashekhar Tiwari) अपने संगठन छात्र युवा मंच (Chhatra Yuva Manch) के ज़रिए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए आ रहे हैं। चंद्रशेखर (Chandrashekhar Tiwari) कहते हैं कि रक्तदान सभी को एक अंतराल के बाद जरूर करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारे शरीर में नया खून बनता है व रक्तचाप बढ़ता है। इसके अलावा ह्रदय भी स्वस्थ रहता है। वह आगे कहते हैं कि केवल अपने लिए ही नहीं, परंतु दूसरों की जान बचाना हमारा सामाजिक कर्तव्य है। इसके लिए सभी को बढ़—चढ़कर इसमें हिस्सा लेना ही चाहिए।
अपने इन्हीं सामाजिक कार्यो के लिए तिवारी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं व समय—समय पर हमारी सरकार ने उनके कार्यो की सराहना भी की। हाल ही में उन्हें प्राइड ऑफ इंडिया के खिताब से नवाज़ा गया था। आपको बता दें कि चंद्रशेखर (Chandrashekhar Tiwari) अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी भी हैं व कई मौकों पर भारत का परचम लेह रहा चुके हैं। इसके अलावा अपनी सामाजिक संस्था से वह रक्तदान, पौधारोपण व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए आ रहे हैं।
Published on:
11 Mar 2022 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
