भारत की आजादी का जिक्र होता है तो महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम जरूर आता है। चंद्रशेखर आजाद का जयपुर से भी अटूट रिश्ता रहा…
जयपुर•Aug 15, 2017 / 11:01 am•
dinesh
जयपुर। भारत की आजादी का जिक्र होता है तो महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम जरूर आता है। लेकिन चंद्रशेखर आजाद का जयपुर से भी अटूट रिश्ता रहा। बाबा हरिशचंद्र मार्ग पर शिव नारायण मिश्र की गली स्थित अवधेश नारायण शुक्ल के मकान में आकर वे रहे थे। यहां पर चंद्रशेखर द्वारा उपयोग की गई साइकिल भी सुरक्षित रखी है। हालांकि बाद में अवधेश नारायण शुक्ल की बेटी ममता तिवाड़ी महेश नगर अपने मकान पर ले गईं। वहां आज भी चंद्रशेखर द्वारा उपयोग की गई साइकिल सुरक्षित रखी है।
Hindi News / Jaipur / जयपुर में साइकिल की सवारी करते थे चन्द्रशेखर आजाद, साइकिल आज भी बया करती है आजादी की दास्तां