सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर तेजपाल सैनी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक कि जब से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक रवि उर्फ खुशीराम उम्र 22 chaksu newsवर्ष पुत्र भगवती खजोतिया निवासी मानपुरा थाना चाकसू का रहने वाला है।
परिजनों के अनुसार वह मंगलवार दोपहर से लापता था। मृतक चाकसू स्थित एक निजी आईटीआई संस्थान में अध्ययनरत था। पुलिस ने मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दे दी और शव को चाकसू मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का मानना है कि संभवतया ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई है। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।