आमेर रोड शिला माता मंदिर, स्थित मनसा माता मंदिर, दुर्गामाता मंदिर, कालक्या माता मंदिर, राजपार्क वैष्णोदेवी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कई कार्यक्रम होंगे। खरीददारी के चलते बाजार में ग्राहकों की रौनक दिखने के साथ ही धनवर्षा होगी। वाहन, प्रापर्टी सहित नवीन कार्य शुरू करने के लिए नौ दिन बेहतर रहेंगे।
50 मिनट का सबसे सर्वश्रेष्ठ घटस्थापना का मुहूर्त
घटस्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहुर्त अभिजीत समय में 12.04 बजे से 12.54 बजे मिनट तक रहेगा। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। देवी का आगमन अश्व पर होगा, प्रस्थान हाथी पर होगा। ज्योतिषाचार्य पं.घनश्याम लाल स्वर्णकार ने बताया कि यह नवरात्र सभी जातकों के लिए सिद्धिदायक रहेगा। खरीदारी के लिए पूरे नो दिन शुभ योग रहेंगे। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में पुजारी बनवारी लाल शर्मा के सान्निध्य में दोपहर 12.05 बजे अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना होगी। दर्शन का समय सुबह 6:00 से 12:30 बजे तक ओर शाम को 4:00 से 8:30 बजे तक रहेगा।