विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में हुई घटना
जयपुर। चेन स्नेचर्स का साहस इतना बढ़ गया कि बीच बाजार में अब वे लोगों को पीटने भी लगे। ताजा मामला विश्वकर्मा थाना क्षेत्र से सामने आया है। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में स्नेचर्स ने पहले तो दिन दहाड़े एक महिला की चेन तोड़ी। उसके बेटे ने जब चेन स्नेचर्स का पीछा किया तो उसे बुरी तरह पीटा और स्नेचर्स फरार हो गए। पुलिस ने बताया रामा पैराडाइज के पास मंगलवार दोपहर नरेन्द्र कुमार अपनी माताजी के साथ जा रहा था। दोनों पैदल ही सडक़ पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो चेन स्नेचर्स ने नरेन्द्र की माताजी की चेन तोड़ ली। स्नेचर्स ने बाइक दौड़ाई तो नरेन्द्र ने बाइक थाम ली और स्नेचर्स से चेन छीनने की कोशिश की। स्नेचर्स ने बाइक रोकी और नरेन्द्र को पीट डाला। इसके बाद दोनों फरार हो गए। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
झपट्टा मारकर बैग छीन ले गए बाइक सवार
मानसरोवर क्षेत्र में दिया वारदात को अंजाम
मानसरोवर के भीड़ भरे बाजार में भी बदमाश हाथ दिखाने से नहीं चूके। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का बैग छीन लिया। मामला शिप्रापथ थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया मानसरोवर निवासी निशा सागर पैदल बाजार जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दोबदमाश वहां से गुजरे और उन्होंने निशा का बैग छीन लिया। निशा के बैग में करीब तीन हजार रुपए और कुछ आईडी थी। निशा और कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे गलियों में ओझल हो गए। बाद में पुलिस को इस बारे मे जानकारी दी गई।
मानसरोवर क्षेत्र में दिया वारदात को अंजाम
मानसरोवर के भीड़ भरे बाजार में भी बदमाश हाथ दिखाने से नहीं चूके। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का बैग छीन लिया। मामला शिप्रापथ थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया मानसरोवर निवासी निशा सागर पैदल बाजार जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दोबदमाश वहां से गुजरे और उन्होंने निशा का बैग छीन लिया। निशा के बैग में करीब तीन हजार रुपए और कुछ आईडी थी। निशा और कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे गलियों में ओझल हो गए। बाद में पुलिस को इस बारे मे जानकारी दी गई।
शादी समारोह से फिर से चोरी हो गया बैग
इस बार भांकरोटा स्थित मैरिज गार्डन में हुई चोरी
शादी समारोहों में रंग में भंग डालने वाले चोरों ने इस बार भांकरोटा में वारदात को अंजाम दिया है। भांकरोटा में एक मैरिज गार्डन से इस बार दूल्हे के पिता का बैग चोरी हो गया। बैग में कैश और जेवर थे। शादी के बाद जब बैग की ओर ध्यान गया तो वर पक्ष ने बैग तलाशना शुरू किया, लेकिन बैग नहीं मिला। बाद में भांकरोटा थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया सिरसी बाग गार्डन में शादी समारोह का आयोजन था। झोटवाड़ा निवासी दिनेश के बेटे की गार्डन में शादी थी। बारात के स्वागत और खाने के दौरान ही किसी ने दिनेश के हाथ से बैग पार कर लिया। वीडियोग्राफी के दौरान कुछ समय तक तो बैग दिनेश के हाथ में दिखाई दे राह था और इसके बाद बैग गायब हो गया।
इस बार भांकरोटा स्थित मैरिज गार्डन में हुई चोरी
शादी समारोहों में रंग में भंग डालने वाले चोरों ने इस बार भांकरोटा में वारदात को अंजाम दिया है। भांकरोटा में एक मैरिज गार्डन से इस बार दूल्हे के पिता का बैग चोरी हो गया। बैग में कैश और जेवर थे। शादी के बाद जब बैग की ओर ध्यान गया तो वर पक्ष ने बैग तलाशना शुरू किया, लेकिन बैग नहीं मिला। बाद में भांकरोटा थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया सिरसी बाग गार्डन में शादी समारोह का आयोजन था। झोटवाड़ा निवासी दिनेश के बेटे की गार्डन में शादी थी। बारात के स्वागत और खाने के दौरान ही किसी ने दिनेश के हाथ से बैग पार कर लिया। वीडियोग्राफी के दौरान कुछ समय तक तो बैग दिनेश के हाथ में दिखाई दे राह था और इसके बाद बैग गायब हो गया।
गौरतलब है कि इस बार शादी के सीजन में शहर में इस तरह की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। इस बार करीब दो दर्जन से भी ज्यादा वारदातें इस तरह की हो चुकी हैं। इनमें करीब एक करोड़ रुपए कैश और लाखों रुपयों के जेवर चोरी हो चुके हैं। पुलिस फिलहाल किसी भी केस का खुलासा नहीं कर सकी है।