जयपुर

चेन स्नैचर गिरफ्तार, चेन बरामद

डीएसटी टीम जयपुर उत्तर ने माणक चौक थाना इलाके से एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चेन बरामद की है।

जयपुरSep 20, 2024 / 07:26 pm

Lalit Tiwari

डीएसटी टीम जयपुर उत्तर ने माणक चौक थाना इलाके से एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चेन बरामद की है। आरोपी सोने की चेन तोड़ने के बाद उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद बिलाल (19) नमक की मंडी किशनपोल बाजार जयपुर का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक जनता बाजार में संदिग्ध घूम रहा है, उसके पास सोने की चेन हो सकती है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक खड़ा हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने चेन तोडना कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहम्मद बिलाल ने बताया कि उसने बापू बाजार से सोने की चेन तोड़ी थी। जिसको उसने गोल्ड लोन कंपनी में जमा करवाकर लोन ले लिया। पुलिस ने कंपनी से चेन बरामद कर ली। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।

Hindi News / Jaipur / चेन स्नैचर गिरफ्तार, चेन बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.